हरिद्वार, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने भगवानपुर तहसील क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस की मौजूदगी में की गई इस कार्रवाई के तहत क्रिकेट मैदान से आगे तहसील भगवानपुर में सुरता व विक्रम शर्मा द्वारा 10 बीघा में विकसित की जा रही अनधिकृत कॉलोनी, नवाब राव द्वारा चुडियाला रोड पर 20 बीघा क्षेत्रफल व सिकरौड़ा रोड पर सोनाली पुल के पास 30 बीघा क्षेत्रफल में तथा नसीम अहमद द्वारा गागलहेड़ी रोड पर 5 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अनधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि सभी अनधिकृत निर्माणकर्ताओं को प्राधिकरण ने सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सुनवाई का पर्याप्त अवसर प्रदान किया। अनधिकृत निर्माणकर्ता के आदेशों की अवहेलना करते हुए अनधिकृत निर्माण कार्य जारी रखा गया, जिसके उपरान्त उक्त अनधिकृत कॉलोनियों के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास अधिनियम-1973 यथा संशोधित 2013 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। मौके पर अनधिकृत निर्माणकर्ताओं को चेतावनी दी गई कि बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के कोई निर्माण या विकास कार्य न करें
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
15 साल पहले सरकारों ने किए थे महंगे पावर परचेज एग्रीमेंट, अब तक भुगत रहे उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ता
जबलपुर में युवक ने आधा दर्जन पिल्लों को डंडों से पीट पीटकर मार डाला, नशे में पार की सारी हदें
देसी चीज झोपड़ी में आते ही हो जाती विदेशी, आधी रात को पहुंची पुलिस तो हुआ बड़ा खुलासा
Mutual Fund Scheme: हर महीने करें 15,000 रुपए का निवेश, मैच्योरिटी के समय मिलेंगे इतने करोड़ रुपए
हिमाचल में बादल फटा, 5 लोगों की मौत, 16 अन्य लापता, जानें देश में अगले छह-सात दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज