अमेठी, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में बुधवार की सुबह करीब 3 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिसमें तेज रफ्तार अनियंत्रित ब्रेजा कार कैंटीन की कट पर मुड़ रहे ट्रक में घुस गई है। ब्रेजा में सवार ड्राइवर सहित सभी तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस लाश को गाड़ी से निकलवा कर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
बजाज शुकुल के थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि रात्रि लगभग 3 बजे के करीब यह हादसा हुआ है। जिसमें थाना क्षेत्र से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 60.1 किलोमीटर पर गाजीपुर से लखनऊ की पटरी पर जा रही तेज रफ्तार ब्रेजा कार सामने कैंटीन की तरफ मुड़ रही ट्रक में घुस गई। जिसके चलते कार पर सवार चालक सहित सभी तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दुर्घटनाग्रस्त कार से तीनों लोगों को निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत् घोषित कर दिया। जांच के दौरान इन लोगों के प्राप्त पास प्राप्त आईडी से एक मृतक का नाम अर्पित विश्वकर्मा पुत्र बसंत लाल निवासी आई 1184 वर्ल्ड बैंक बर्रा जनपद कानपुर तथा दूसरे का नाम विमल पुत्र रामसुंदर पांडेय निवासी एलडी 113/114 ए सेक्टर एफ कानपुर रोड पराग डेयरी लखनऊ तथा तीसरे का नाम विनय दुबे पुत्र राम किशोर दुबे निवासी आई ब्लॉक 124 थाना बर्रा जनपद कानपुर के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने आगे बताया कि इन सभी मृतकों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही तीनों मृतकों के पंचायतनामा व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को तत्काल हटवा दिया गया है। जिससे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बहाल हो गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like
आटे को कीड़ों` से बचाने के लिए किचन में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल
`न` करें नजरअंदाज.` लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण`
इस चमत्कारी पानी से कमजोरी होती है कोसों दूर, एक बार ज़रूर पिएं
Petrol Pump पर` तेल डालने वाले इन 5 तरीकों से लगता है चूना आप देखते रह जाते हो जीरो
Stocks to Buy: जीएसटी सुधार से बाजार गदगद, आज Bata India और Emami समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा