चेन्नई, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 67वें मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी ने जयपुर पिंक पैंथर्स को रोमांचक मैच में 29-26 से हराकर अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की. यह इस सीजन में दिल्ली की 10वीं जीत रही, जिससे उसने अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली.
जयपुर के लिए यह 12 मैचों में छठी हार रही. दिल्ली की जीत में डिफेंस का अहम योगदान रहा — संदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 अंक लिए, जबकि आशू ने 8 अंक और नीरज ने 4 अंक जुटाए. Captain फजल अत्राचली ने भी डिफेंस में तीन महत्वपूर्ण शिकार किए. जयपुर की ओर से रेजामीर बघेरी और दीपांशु ने हाई-5 हासिल किए, लेकिन टीम के रेडर्स उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, जो हार का मुख्य कारण रहा.
मैच की शुरुआत में दिल्ली के आशू ने एक सुपर रेड से टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन जल्द ही जयपुर के दीपांशु ने उन्हें लपक लिया. पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और हाफटाइम तक जयपुर 13-12 से आगे रही.
दूसरे हाफ में दिल्ली ने जबरदस्त वापसी की. नीरज और आशू की जोड़ी ने लगातार अंक जुटाए और जयपुर को ऑल आउट कर दिल्ली को 18-16 की बढ़त दिलाई. दिल्ली की डिफेंस लाइन ने बाद के मिनटों में दबाव बनाए रखा और जयपुर की कोशिशों को नाकाम कर दिया.
अंतिम मिनटों में मैच बेहद रोमांचक हो गया. जयपुर ने अंतर घटाकर 26-27 तक लाया, लेकिन अंतिम रेड में नीरज ने समाधी को लपककर दिल्ली को जीत दिला दी.
इस जीत के साथ दिल्ली की टीम का आत्मविश्वास चरम पर है और वह अब लीग के प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत दावेदार बन गई है.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
ऑस्ट्रेलिया ने इस घातक बल्लेबाज को टीम में दी जगह, स्मिथ की तरह करता है बल्लेबाजी, टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी
Trump ने फिर से किया भारत-पाक सहित सात युद्धों को रुकवाने का दावा, कहा- अगर मेरे पास टैरिफ लगाने का अधिकार न होता तो…
मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी की बहन ने Bigg Boss 19 के घर में की एंट्री, जानें क्या बोले नेटिज़न्स?
रोहित, विराट और अश्विन को संन्यास के लिए किया मजबूर... गौतम गंभीर का पुराना दोस्त ही बना दुश्मन, लगाए बड़े आरोप
'आज देश के CJI भी सुरक्षित नहीं....' जस्टिस गवई पर हुए हमले को लेकर भड़के तेजस्वी यादव, वीडियो में केंद्र पर चलाए जुबानी तीर