– तीन स्तर पर 25 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक होंगी प्रतियोगिताएं, राजस्व मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
भोपाल, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश विभिन्न खेल और खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई पहल की जा रही हैं. इस कड़ी में सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाने का अहम कार्य करेगा.
राजस्व मंत्री वर्मा ने Monday को भोपाल स्थित मंत्रालय में ‘सांसद खेल महोत्सव 2025’ की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि ये आयोजन विदिशा संसदीय क्षेत्र में युवाओं की खेलों के रुचि और सहभागिता को बढ़ाएगा. मंत्री वर्मा ने बताया कि केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं विदिशा सांसद और शिवराज सिंह चौहान एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में इसका आयोजन होगा.
मंत्री वर्मा ने बताया कि इस खेल महोत्सव में विदिशा संसदीय क्षेत्र के निवासी ही पंजीयन कर सकते हैं. पंजीयन के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी आवश्यक होगी. ऑफलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 17 सितम्बर है, जबकि ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2025 है. 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ग्राम पंचायत स्तर, 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक विधानसभा स्तर और 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक संसदीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इस आयोजन में कबड्डी, क्रिकेट, Football , खो-खो, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स समेत पारंपरिक खेल भी शामिल होंगी.
राजस्व मंत्री वर्मा ने सभी नागरिकों से बढ़ चढ़कर इस आयोजन में हिस्सा लेने की अपील की है. आयोजन के लिए संसदीय क्षेत्र, जिला, विधानसभा और मंडल स्तर पर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिसमें स्थानीय विधायक, जनपद अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष, कलेक्टर, Superintendent of Police , खेल शिक्षक एवं अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
क्या 'जॉली एलएलबी 3' 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी? जानें बॉक्स ऑफिस की ताजा स्थिति!
Smriti Mandhana श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में बना सकती हैं 2 अनोखे रिकॉर्ड,कोई नहीं कर सका है ऐसा
कोटा ने रचा इतिहास! इस मामले में एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम, यहाँ पढ़े पूरी रिपोर्ट
कक्षा सात की छात्रा बनी एक दिन की प्रधानाध्यापक
राजस्थान में मिला 'White Gold' का खजाना, बैटरी से लेकर हाई-टेक इंडस्ट्री तक होगा बड़ा फायदा