– 15 यात्रियों का लगेज दिल्ली में ही छूटा
जबलपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट पर Saturday को यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. दिल्ली से इंडिगो एयरलाइंस के विमान में सवार होकर यात्री तो जबलपुर आ गए, लेकिन उनका सामान नहीं आया. एयरपोर्ट पर जब सामान लेने यात्री टर्मिनल में पहुंचे तो 15 यात्रियों के सामान दिल्ली में छूटने की जानकारी मिली. इसके बाद यात्रियों ने का गुस्सा फूट पड़ा और करीब एक घंटे तक एयरपोर्ट पर हंगामा चलता रहा. बाद में इंडिगो के प्रतिनिधियों ने बातचीत की और sunday की फ्लाइट से सामान बुलवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ.
जानकारी के अनुसार,इंडिगो की दिल्ली-जबलपुर-दिल्ली फ्लाइट Saturday को निर्धारित समय एक बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से उड़ी. यह फ्लाइट दोपहर तीन बजकर 10 मिनट पर जबलपुर एयरपोर्ट पहुंची. इस फ्लाइट से 15 यात्री जबलपुर पहुंचे. ये सभी यात्री बाहर निकले और लाउंज में अपने-अपने लगेज का इंतजार करने लगे. लगभग 20 से 25 मिनट बाद तक सामान नहीं आया तो उन्होंने कारण पूछा, तब पता चला कि उनका सामान दिल्ली में ही रह गया है. लगभग 15 से अधिक यात्री ऐसे थे, जिनका सामान दिल्ली में छूट गया था. सामान न मिलने से नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया. इंडिगो प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इंडिगो प्रबंधन ने sunday को दिल्ली से आने वाली फ्लाइट में सामान बुलवाने का आश्वासन दिया, तब हंगामा शांत हुआ.
इस विमान से चार ऐसे यात्री जबलपुर पहुंचे, जिन्हें sunday को विवाह समारोह में शामिल होना है. एक यात्री तारिक अहमद खान ने बताया कि विमानन कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से उनका जो लगेज दिल्ली में ही छूट गया है, उसमें उनके पहनने के कपड़े, जेवर, मेकअप सामग्री आदि है. उन्होंने कहा कि वे परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं. उन्होंने ड्रेसेस व अन्य सामग्री पूरी तैयारी कई माह पहले से करके अपने-अपने बैग में रखी थी, लेकिन इंडिगो विमानन कंपनी ने उनकी सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया. अब हमें यह भरोसा दिया जा रहा है कि कल की फ्लाइट से उनका सामान जबलपुर आयेगा. यात्रियों ने यह भी कहा कि वे जो कपड़े पहने हुए हैं, वही उनके पास है, यहां पर वे क्या पहनें, क्योंकि सारे कपड़े उनके लगेज में ही हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

छठ महापर्व: अस्ताचलगामी सूर्य को रवि किशन ने दिया अर्घ, प्रदेश और देशवासियों के लिए खुशहाली की प्रार्थना की

World Fastest Train: ट्रेन या टाइम मशीन... 896 Km/h की स्पीड, हवाई जहाज के भी छुड़ा रही पसीने, किसने बनाई कहां चलेगी?

Reliance Industries के शेयर की रेटिंग बढ़ी, 15% के सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद, इन कारणों से खरीदें शेयर

दिल्ली में साइंस वाली 'लिव-इन' पार्टनर ने UPSC अभ्यर्थी को दिया धोखा; एक्स के साथ मिलकर खतरनाक तरीके से किया प्रेमी का कत्ल, चौंका रही हत्या की वजह

उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे गेंदबाज, टीम इंडिया के पास 'गोल्डन चांस' : शांता रंगास्वामी





