नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के द्वारका जिले की छावला थाना टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हथियार के बल पर वाहन लूट और चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से एक अमेरिकी निर्मित पिस्तौल, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, पांच चोरी की मोटरसाइकिल और एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस ऑपरेशन ने कुटुब विहार क्षेत्र में एक बड़े अपराध को अंजाम देने की साजिश को नाकाम कर दिया।
द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छावला थाना पुलिस ने हनुमान चौक, कुटुब विहार के पास जाल बिछाकर तीन अपराधियों शादिक, मंगा उर्फ मांगी और साहिल को पकड़ा, जो एक चोरी की केटीएम ड्यूक मोटरसाइकिल पर सवार थे। तलाशी में उनके पास से एक अमेरिकी निर्मित पिस्तौल, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ और खुलासे के आधार पर उनके सहयोगी दिलीप को भी पुलिस ने दबोचा और चार अन्य चोरी की बाइक बरामद की।
पूछताछ में पता चला कि शादिक सलेमपुर, बुलंदशहर का रहने वाला है। वह हाल ही में जेल से रिहा होकर बाहर आया था। अन्य आरोपितों के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं।
———–
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला`
गुड़हल पाउडर: गुर्दे की पथरी के लिए एक प्राकृतिक उपाय
फिलहाल थम गया बारिश का दौर, पटना में गर्मी से हालत खराब, बिहार के 32 जिलों में बारिश का अलर्ट
ट्रम्प ने कहा, सभी टैरिफ अभी भी प्रभावी हैं, अदालत के फैसले को किया खारिज
ट्रेन में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में किया सौदा और… बनारस में दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड`