जौनपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरायख्वाजा थाना की पुलिस टीम ने भादो छठ मेला में झपटमारी करने वाले गिरोह की छः महिला को गिरफ्तार कर लिया । उनके कब्जे से दो लाकेट, एक चेन सहित लाकेट व 18 सौ रुपया नकद बरामद किया गया है। स्थानीय थाना के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि रविवार भादो छठ मेला सरायख्वाजा पर स्थित तालाब के किनारे शिवमंदिर पर शांति व्यस्था ड्यूटी के दौरान मंदिर के प्रांगण में स्थित पीपल के पेड़ के पास महिला दर्शनार्थियों का शोर सुनाई दिया । शोर सुनकर पुलिस बल द्वारा जाकर देखा गया तो महिला दर्शनार्थियों द्वारा कुछ महिलाओं को पकड़ा गया था और पकड़ी गई महिलाओं पर चैन और लाकेट छीनने का आरोप लगा रही है।
पुलिस द्वारा पुछताछ में महिला अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग एक दूसरे से पहले से परिचित हैं मोबाईल से एक दूसरे से सम्पर्क में रहते है। हम लोगों का छः लोगों का समूह हैै। मेला व दर्शन करने वाले स्थानों पर जहाँ भीड़ होती है, आपस में बात करके पहुँच जाते हैं । चेन पहनी महिलाओं और पर्स वाली महिलाओं को घेर कर धक्का मुक्की का माहौल बनाकर उनके चेन व पर्स छीन लेते है। गिरफ्तार अभियुक्ता रेखा पत्नी अमरजीत निवासी ग्राम रैनी थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ , निशा पुत्री राजेश हरिजन निवासी ग्राम रैनी थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ, सुनीता पत्नी महंथू हरिजन उर्फ हंगता निवासी एलाही थाना आसपुर देवसारा जनपद प्रतापगढ,
रिया पुत्री शिवबचन निवासी सराय थाना करौदी कला जनपद सुल्तानपुर, सिंकू पत्नी अभिषेक हरिजन निवासी कठवा मोल थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर, व रीना पत्नी उमेश हरिजन निवासी माता पोखरा मिर्जा हाजीपुर थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ की निवासी हैं। पुलिस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र
You may also like
रात` में दिल्ली की ये 5 जगहें नहीं देखी तो क्या देखा विदेशों जैसी रहती है चकाचौंध
इस` अनोखे गांव में पैदा होते हैं हमशक्ल बच्चे, केरल ही नहीं लंदन के वैज्ञानिकों के लिए बना पहेली
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी के जीएसटी पर लिए गए फैसले की जमकर तारीफ की
जन्मदिन का महत्व: आपके व्यक्तित्व का रहस्य
अगर` आप बिना काम किए भी थके रहते हैं तो हो जाएं अलर्ट इस विटामिन की कमी से बिगड़ सकती है सेहत