कोलंबो, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर कहा कि शानदार शुरुआत के बाद टीम ने दबाव में आकर गलत फैसले लिए और मुकाबला गंवा दिया।
तस्कीन ने बुधवार को मैच के बाद कहा, मैं उम्मीद कर रहा था कि हम यह मैच पांच से सात ओवर शेष रहते जीत जाएंगे। 16 ओवर में 96 रन पर 1 विकेट था, तो यही लग रहा था कि हम आसानी से जीतेंगे।
हालांकि मैदान पर हालात उलट गए। बांग्लादेश ने सिर्फ 5 रन के भीतर अपने 7 विकेट गंवा दिए। तस्कीन ने स्वीकार किया कि इस पतन की शुरुआत मिलन रथनायके की शानदार फील्डिंग से हुए रनआउट से हुई, जिसमें नजमुल हुसैन शान्तो आउट हुए। इसी ओवर में हसरंगा ने भी एक एल्बीडब्ल्यू विकेट लिया।
तस्कीन ने कहा, वही ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट था। हमने बीच के ओवरों में बहुत खराब बल्लेबाज़ी की। 100 रन की तेज़ शुरुआत के बाद 100 पर 2 और फिर 107 पर 8 विकेट हो जाना बहुत भारी पड़ा।
बांग्लादेश की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाज़ी जाकिर अली ने की, जिन्होंने 64 गेंदों में 51 रन बनाए। तस्कीन ने कहा, जब जाकिर सेट हो गए थे, तब बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे थे। अगर उनके साथ दो-तीन और बल्लेबाज़ टिके रहते, तो हम यह मैच जीत सकते थे। विकेट उतना खराब नहीं था, जितना हमने खराब खेल दिखाया।
आखिर में तस्कीन ने हार का कारण स्पष्ट रूप से बताया: हमने शुरुआत में बढ़िया खेल दिखाया, लेकिन जैसे ही रनआउट हुआ और तमीम आउट हुए, टीम घबरा गई। हमने अपने नैचुरल गेम से हटकर खेला और दबाव में आकर बिखर गए। यही वजह रही इस हार की।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Rajasthan: अपनी ही बेटी के साथ पिता ने कर दी हैवानियत, मां ने देखे खून से सने कपड़े तो उड़ गए उसके होश...
IBPS Job: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए ये अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
Honor X9c 5G vs X9b: पुराने से कितना बेहतर है नया मॉडल? जानिए सारी डिटेल्स एक क्लिक में!
EN-W vs IN-W 3rd T20I Dream11 Prediction: नेट साइवर-ब्रंट या हरमनप्रीत कौर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
शुभमन गिल उज्ज्वल भविष्य वाले विश्व स्तरीय खिलाड़ी : जोनाथन ट्रॉट