Next Story
Newszop

हॉस्टल की दिवाल फांदकर तीन बालक भागा,परिजन परेशान

Send Push

अररिया, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज के फौजी कॉलोनी वार्ड संख्या 5 स्थित अमर शर्मा के हॉस्टल में रह रहे तीन बालक बीती रात दिवाल फांदकर भाग निकला।तीनों बालक का कहीं पता नहीं चला है और उन सभी के परिजन परेशान हैं। बसगड़ा रामपुर के वार्ड संख्या 8 के रहने वाले 35 वर्षीय संजीव कुमार मंडल पिता स्व.सुरेश प्रसाद मंडल ने गुरुवार को फारबिसगंज थानाध्यक्ष को एक लिखित आवेदन देकर तीनों बच्चों को लापता होने की जानकारी दी और लापता हुए बच्चों के खोजने की गुहार लगाई।

थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में संजीव कुमार मंडल ने बताया कि उनका 8 साल का भतीजा प्रियांशु कुमार पिता रंजन मंडल,सिमराहा थाना क्षेत्र बारा वार्ड संख्या 10 के 10 वर्षीय जयकृष्ण कुमार पिता पंकज मंडल और झिरुआ पछियारी के 11 वर्षीय जीवर कुमार पिता सुशील बहरदार फौजी कॉलोनी वार्ड संख्या 5 में अमर शर्मा के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था।बीती रात 8 बजे तीनों बालक दिवाल फांदकर भाग निकला।जब हॉस्टल संचालक अमर शर्मा खाना खाने के लिए बच्चों को खोजना शुरू किया तो तीनों को गायब पाया।जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई और उसके बाद परिजन सहित हॉस्टल संचालक ने लापता हुए बालक को काफी खोजबीन की,लेकिन तीनों बालक का कहीं पता नहीं चला है।

मामले पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने आवेदन मिलने की बात करते हुए मामले की जांच करने और लापता हुए बालक के खोजबीन करने की बात कही।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Loving Newspoint? Download the app now