रांची, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने शुक्रवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए में जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान पहले दिए गए आदेशों की समीक्षा की और कई निर्देश दिया.
बैठक में डॉ सुदेश कुमार, मनीषा तिर्की, उर्वशी पांडेय, राजीव कुमार, रवि शंकर मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी पहले दिए गए निर्देशों का सही तरीके से पालन करें. समाहरणालय को साफ, सुरक्षित और सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जनता को अच्छी सुविधाएं मिलनी चाहिए.
बैठक में उपायुुुक्त ने जो निर्देश दिया उनमें समाहरणालय परिसर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने, ब्लॉक-ए और ब्लॉक-बी की पूरी सफाई और पार्किंग में खड़े पुराने वाहन हटाने, मुख्य गेट पर बायोमेट्रिक मशीन लगाने और समाहरणालय और सुभाषचंद्र बोस पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाना शामिल है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
अंबिकापुर: लखनपुर में परंपरा अनुसार एक दिन बाद हुआ रावण दहन, बारिश के बीच उमड़ा जनसैलाब
एमसीबी: राशनकार्ड धारकों को 15 अक्टूबर तक कराना होगा ई-केवाईसी, लाभ से वंचित हो सकते हैं हितग्राही
अंबिकापुर: प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों को 68 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
(संशोधित) वाल्मीकि जयंती पर दिल्ली सरकार विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी
21 दिनों तक नाभि में तेल डालने` से क्या होता है? Dr. Hansaji Yogendra ने बताया नाभि में कौनसा तेल डालें