बरेली, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदपुर के अलगनी गांव में मंगलवार को जमीन के लालच में रिश्तों का खून कर देने वाली दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। एक बेटे ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपने ही पिता और सौतेले भाई को दिनदहाड़े सड़क पर कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपित वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
घटना फरीदपुर कोतवाली क्षेत्र के अलगनी गांव की है। यहां के रहने वाले 65 वर्षीय नन्हे खां दो बेटों के पिता थे। उन्होंने दो विवाह किए थे। पहली पत्नी से उनका बेटा मकसूद है, जबकि दूसरी पत्नी से बेटा मिसिरयार खां। करीब 20 साल पहले दूसरी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थी। तब से वह मिसिरयार के साथ रह रहे थे। मकसूद जमीन पर पूरा कब्जा चाहता था, लेकिन नन्हे खां इसके सख्त खिलाफ थे। इस रंजिश ने आखिरकार मंगलवार को खूनी मोड़ ले लिया।
–बाइक सवार पिता-पुत्र को कार से मारी टक्कर, फिर कुचल डाला
बताया गया कि मंगलवार दोपहर नन्हे खां अपने बेटे मिसिरयार के साथ बाइक से फरीदपुर जा रहे थे। जैसे ही वे रजपुरिया गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही मकसूद की ईको कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद आरोपित ने बेरहमी से दोनों को अपनी ही कार से कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।
–मौके पर पहुंची पुलिस, कार बरामद
वारदात की सूचना मिलते ही सीओ संदीप सिंह और फरीदपुर थाना प्रभारी राधेश्याम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त ईको कार को कब्जे में ले लिया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपित की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक वह फरार था।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
क्या नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी आवाज खो दी?
अनिल कपूर को एयर इंडिया के स्टाफ से मिला खास नोट, जानें क्या लिखा था!
02 जुलाई को मातारानी करेंगी साल का सबसे बड़ा परिवर्तन इन 4 राशियों के जीवन से मिट जायेगा दुख का नामोनिशान
02 जुलाई 2025 की सुबह होते ही इन 4 राशियों को मिलेगा संकट मोचन का वरदान, हर संकट से मिलेगी आजादी
देखें: 3 नई साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए