काठमांडू, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल में सोशल मीडिया बैन किए जाने से लेकर भ्रष्टाचार तक के विरोध में युवाओं ने आज से प्रदर्शन शुरू किया है।प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार के खिकाफ युवाओं ने नारेबाजी की और संसद में घुस गए। इसके बाद इंटरनेट बंद करके काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
नेपाल सरकार ने उन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए दी गई सात दिन की समयसीमा का पालन नहीं किया। इसके लिए सरकार ने नेपाल टेलीकॉम को इन प्लेटफॉर्म्स को डी-एक्टिवेट करने के लिए पत्र भेजा था। नेपाल सरकार की ओर से फेसबुक, ट्विटर, वाट्स एप, यूट्यूब जैसे 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने से नाराज युवाओं ने 8 सितंबर से जेन जी रिवोल्यूशन के नाम से प्रदर्शन शुरू किया है।
इस प्रदर्शन में हजारों युवा सड़क पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। प्रदर्शन के दौरान सरकार ने घंटों तक फोन और इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी। सोशल मीडिया पर बैन लगाने के बावजूद युवाओं ने कुछ सोशल मीडिया को ही अपना जरिए बना कर आज प्रदर्शन के लिए आह्वान किया था।प्रदर्शन के दौरान कुछ युवा संसद में घुस गए, जिसके बाद पूरे काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
रात को बिस्तर` पर जाने से पहले लहसुन की सिर्फ 2 कलियों का नुस्खा अगर अपना लें शादीशुदा पुरुष फ़िर ज़िंदगी बन जाएगी खुशनुमा
शारीरिक संबंध पर` रखा गांव का नाम, अब ग्रामीण हुए परेशान, किसी को बताओं को शर्म से लाल हो जाते हैं
यदि आप भी` रेस्टोरेंट में शौक से खाते हैं तंदूरी रोटी तो संभल जाए, इसकी सच्चाई डराने वाली है
जाम और गंदगी के कारण अपर बाजार से मुंह मोड रहे ग्राहक : निराला
आम लोगों के मुददों को लेकर वृहद आंदोलन करेगी समिति : बेसरा