फतेहपुर, 28 अप्रैल . जिले में सोमवार को सड़क पार कर रहे मासूम बच्चे को सीमेंट लदे ट्रक ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद ट्रक व चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई कर रही है.
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बहेरा सादात गांव निवासी मोहम्मद ईशा का 6 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हसन आज दोपहर बाद अपने घर से सड़क की तरफ खाने पीने का सामान लेने गया था. चौकी चौराहा की तरफ से सीमेंट लदा ट्रक यूपी90टी2075 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े मासूम बच्चे को कुचल दिया. घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया. लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्रक व चालक दोनों को पकड़ लिया. पुलिस को ग्रामीणों ने ट्रक व चालक को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी तेज़ बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक मासूम बच्चे के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
/ देवेन्द्र कुमार
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के परिवार के कम से कम 10 लोगों की मौत, खुद की आतंकी ने पुष्टि
अमेरिका में महिला ने अपने कजिन से की शादी, प्रेग्नेंसी के दौरान खुला राज
बिहार में महिला के प्राइवेट पार्ट से चरस बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रोहित शर्मा: 275 रुपये स्कूल फ़ीस माफ़ होने से वर्ल्ड कप चैंपियन तक
एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद नरक की यात्रा: तीन मिनट के अनुभव ने सबको चौंका दिया