देवरिया, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में सदर रेलवे स्टेशन परिसर में बीती रात रविवार को किन्नरों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया। इस दाैरान किन्नराें ने इंस्पेक्टर कीे दाैड़ा कर पिटाई कर दी। यह मारपीट यात्रियाें से वसूली करने के चलते किन्नराें के एक गुट ने
की है। मामले में आराेपिताें के खिलाफ आरपीएफ ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरपीएफ अधिकारियाें ने साेमवार काे बताया कि बीती रात सदर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने कुछ किन्नरों को यात्रियों से जबरन वसूली करते देखा। जबरन वसूली काे उन्होंने रोकने की कोशिश की और किन्नराें काे समझाने लगे। इससे किन्नर भड़क गए और कहासुनी करते हुए इंस्पेक्टर से अभद्रता करने लगे। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि किन्नरों ने इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया।अचानक हमले के चलते इंस्पेक्टर किसी तरह अपनी जान बचाकर आरपीएफ चौकी की तरफ भागे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में शामिल किन्नरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सभी आरोपितों काे पकड़ते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घायल इंस्पेक्टर को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया है। किन्नराें की मारपीट के दाैरान
इंस्पेक्टर सादे कपड़ाें में थे।
वहीं इस मामले में जीआरपी ने मुकदमा दर्ज करते हुए दाे किन्नराें काे हिरासत में लेते हुए साेशल मीडिया पर वायरल वीडियाे में दिख रहे मारपीट करने वालाें से पहचान करते हुए कार्रवाई में जुट गई है।
———–
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
You may also like
Bigg Boss 19 LIVE: कैप्टन बनने के लिए एक-दूसरे पर चढ़े घरवाले, टास्क में कसर न छोड़ी, तान्या और कुनिका में अनबन
गौ महाकुंभ का जयपुर में भव्य आगाज
ईद मिलादुन्नबी के दौरान किया गया यातायात व्यवस्था में बदलाव
अभय सिंह सेखों और रायजा ढिल्लों ने भूचो में नेशनल शॉटगन ट्रायल-4 जीता
धमतरी जिले में पत्नी से विवाद के बाद आक्रोशित पति ने टंगिया मारकर की सास की हत्या