कानपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद की चमनगंज पुलिस ने कारोबारी को तमंचा लगाकर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे जियाउद्दीन उर्फ गुड्डू को जेल रोड पुलिस लाइन से गिरफ्तार किया है। साथ ही इलाके में शातिर के प्रति फैली दहशत खत्म करने के लिए पुलिस ने उसका करीब एक किलोमीटर लम्बा जुलूस भी निकाला।
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के निर्देशन पर ऑपरेशन महाकाल-2 के अंतर्गत अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए उनका खात्मा किया जा रहा है। इसी क्रम में चमनगंज ने थाना जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर शबलु के भाई गुड्डू को मुखबिर की सूचना पर कर किया गिरफ्तार किया है। चमनगंज इलाके में रहने वाले पीड़ित जैद बारी ने बीते 19 अगस्त को आने फ्लैट से आने पुस्तैनी घर जा रहा था। तभी रास्ते मे शबलु और उसके भाई गुड्डू ने उसका रास्ता रोककर तमंचा अड़ा दिया और बोला अभी तक एक लाख रुपये नहीं दिए। अब तुझे गोली मार देंगे। इस घटना से घबराए जैद ने जेब में रखे दस हजार रुपये शातिरों को दे दिए। बाकी 90 हजार बाद में देने की बात बोलकर अपनी जान छुड़ाकर भागा।
इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर गुड्डू और शबलु के खिलाफ एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने का आरोप लगाते हुए मुदकमा दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर हिस्ट्रीशीटर शबलु को बीते सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि गुड्डू को मुखबिर की सटीक सूचना पर जेल रोड पुलिस लाइन के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
इलाकाई लोगों की माने तो दोनों भाइयों की दहशत के आगे कोई भी बोलने को तैयार नहीं होता था। लोग दोनों के नाम से कांपते थे। पुलिस ने लोगों के मन से अपराधियों का डर निकालने के उद्देश्य से गुड्डू को गिरफ्तार एक करीब एक किलोमीटर लम्बा जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपित सर झुकाकर मोहल्ले की गलियों से गुजर रहा था।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
करोड़ों की कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार`
पेट चीरे, स्तन काटे, नंगा कर घुमाया. पंजाब से पूर्वोत्तर तक महिलाओं के शरीर पर बनाए चाँद-तारे का निशान, रेप-धर्मांतरण की वे अनकही दास्ताँ जो हैं विभाजन का स्याह सत्य`
मुसलमानों के पानी पीने के तरीके: धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण
19 साल की युवती ने 67 साल के बुजुर्ग से किया निकाह आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं होगा`
फेम के लिए मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू बन गईं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस अल्लाह हू अकबर छोड़ जपने लगीं राम`