जम्मू, 27 जून (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता राजू जंड्याल, श्री साई कृष्णा (मंदिर निरीक्षक) तथा किरण जी ने मजेइन स्थित श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन कर भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के विशेष अभिषेक अनुष्ठान में भाग लिया। यह पावन अभिषेक हर शुक्रवार को संपन्न होता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। राजू जंड्याल ने मंदिर में दर्शन कर अपना दिव्य अनुभव साझा करते हुए कहा कि जम्मू में इस भव्य मंदिर का निर्माण होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा, यह केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि दक्षिण भारतीय संस्कृति को जम्मू में अनुभव करने का एक सुंदर माध्यम है। यह स्थान आत्मिक शांति प्रदान करता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से मंदिर आने और दर्शन करने की अपील की तथा कहा कि यह मंदिर आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।
उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु आंध्रप्रदेश जाकर तिरुपति बालाजी के दर्शन नहीं कर सकते, वे अब जम्मू के इस मंदिर में आकर उसी अनुभव को प्राप्त कर सकते हैं। मंदिर निरीक्षक साई कृष्णा ने इस अवसर पर कहा कि आगामी अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू आने वाले यात्रियों को तिरुपति बालाजी मंदिर भी लाया जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन और स्मार्ट सिटी सीईओ से आग्रह किया कि मंदिर को दर्शनीय स्थलों में शामिल किया जाए और स्मार्ट सिटी की ई-बसें मंदिर तक चलाई जाएं, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंच सकें।
इस अवसर पर कई विद्वान पंडित भी उपस्थित रहे, जिनमें वेद पंडित अमित शुक्ला, अर्चक पंडित रवि तेजा भट्टाचार्य, पंडित सूर्य प्रकाश द्विवेदी और पंडित गौतम पांडेय शामिल थे। कार्यक्रम में श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक समरसता का भाव देखने को मिला। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे इस पवित्र स्थल पर आकर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
Canva में तकनीकी समस्या: उपयोगकर्ता प्रोजेक्ट लोड करने और डाउनलोड करने में असमर्थ
Kinetic का इलेक्ट्रिक स्कूटर: नई डिजाइन और संभावित लॉन्च
OnePlus Nord 5 और Nord CE5 का अनावरण: जानें सभी खासियतें
जूनियर एनटीआर ने 'वार 2' की शूटिंग पूरी की, ऋतिक रोशन और अयान मुखर्जी की तारीफ की
पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्र में दुहाई, तीन आतंकी समूह उसके खिलाफ कर रहे अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल