Next Story
Newszop

पीएम आवास योजना के नए लाभुकों का कराएं सत्यापन: उपायुक्त

Send Push

लोहरदगा, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपायुक्त डॉ ताराचंद ने साेमवार काे पूर्व निर्धारित साप्ताहिक कार्यक्रम पंचाइत कर गोइठ के तहत जिले के मुखियाजनों से संवाद स्थापित किया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त ने विभिन्न पंचायतों के मुखियाओं से बातचीत कर सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से उन्हें अवगत कराया। साथ ही उनके क्षेत्र की समस्याओं से स्वयं भी वे अवगत हुए।उपायुक्त ने मुखियाजनों से बात करते हुए कहा कि अभी स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 जारी है। सभी मुखिया इस सर्वेक्षण में अपने पंचायत अंतर्गत गांवों के निवासियों को शामिल करें और स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रारूप में इंट्री कराएं। अंतिम तिथि 30 जुलाई तक निर्धारित है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के नये सर्वे में जिनका नाम जुड़ा है उन लाभुकों का सत्यापन सभी मुखिया अपने-अपने क्षेत्र में करा लें।उपायुक्त ने कहा कि अब तक अधिकतर किसान धान के लिए खेती के लिए केसीसी लेते रहे हैं लेकिन अगर कोई किसान फल या सब्जी की भी खेती के लिये केसीसी ऋण लेना चाहते हैं तो ज्यादा क्रेडिट मिलेगा। किसान अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ा सकते हैं। इच्छुक किसान फिर से अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।उपायुक्त ने कहा कि सभी गांवों में किसान उत्पादक का गठन करेंं। उपायुक्त ने सभी मुखियाओं से आर्थिक रूप से सक्षम राशनकार्ड धारकों का कार्ड सरेंडर कराए जाने की अपील की ताकि गरीब जरूरतमंदो को इसका लाभ दिया जा सके।उपायुक्त ने महिला शिशु एवं सामाजिक सुरक्षा कल्याण के लिए पंचायत स्तर पर समिति गठन का निर्देश सभी मुखियाजनों को दिया। साथ ही इस समिति के अंतर्गत होने वाले कार्यों की भी जानकारी दी।उपायुक्त ने सामाजिक कुरीतियों; बाल विवाह, डायन प्रथा आदि को दूर करने के लिए वार्ड सदस्यों का टास्क फोर्स गठन करने का निर्देश दिया। गांवों में बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजे जाने की अपील की। साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रतिदिन और आंगनवाड़ी केंद्र नियमित रूप से खोले जाने की मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, परियोजना निदेशक आइटीडीए सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव और ज्ञान केंद्र में अध्ययनरत बच्चे शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Loving Newspoint? Download the app now