कोकराझार (Assam), 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोकराझार जिला शहर के पास रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट से काफी नुकसान हुआ है. यह विस्फोट अलीपुरद्वार डिवीजन पूर्वोत्तर सीमांत, रेलवे (पूसीरे) के क्षेत्र में हुआ है.
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आधिकारिक बयान में कहा कि आधीरात बाद करीब 1.00 बजे एक मालगाड़ी आप आजरा शुगर सलाकाटी और कोकराझार के बीच से गुजर रही थी. तभी ट्रेन मैनेजर ने जोरदार झटके की सूचना दी. इसके बाद ट्रेन रोक दी गई. जांच करने पर पता चला कि संदिग्ध बम ब्लास्ट की वजह से ट्रैक और स्लीपर को नुकसान हुआ है. राज्य पुलिस, आरपीएफ और इंटेलिजेंस के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
बयान में कहा गया कि सुबह 5.25 बजे ट्रैक ठीक कर दिया गया और यातायात सामान्य रूप से चल रहा है. इस घटना की वजह से करीब आठ ट्रेनें रुकी रहीं. सेक्शन में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. बम विस्फोट के पीछे किसका हाथ है, इसका पता नहीं चल सका है.
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
कभी बाहर, कभी अंदर, पाकिस्तान क्रिकेट में चल रहा मजाक, अब बाबर आजम को मिली टी20 टीम में जगह
राम चरण दूसरी बार बनेंगे पिता, बीवी उपासना कामिनेनी दोबारा हैं प्रेग्नेंट, गोद भराई में खिले घरवालों के चेहरे
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी, शराब तस्करी होगी बंद: अजय राय
कॉमेडी का डबल डोज 'किस किस को प्यार करूं-2' इस दिन होगी रिलीज
अच्छी बात नहीं सीढ़ियां चढ़ते समय हांफना, हो सकता है इस` गंभीर बीमारी का संकेत