भाेपाल, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद से ही कार्यकर्ताओं की नाराजगी का दाैर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई जिलों में वहां के नए अध्यक्ष के नामों का विरोध हो रहा है, ताे वहीं दूसरी तरफ अध्यक्ष पद के दावेदारों की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। कई लोगों ने अपने पदों से इस्तीफा भी दे दिया है। इस बीच कांग्रेस में चल रही राजनीतिक उठा पटक पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज कसा है। उन्हाेंने कहा कि जीतू पटवारी ने राजाओं को रंक बनाकर छोड़ दिया है।
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने साेमवार काे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की जीतू पटवारी जब से प्रदेश अध्यक्ष बने हैंं, उस दिन से कमलनाथ हों, दिग्विजय सिंह हों, राहुल भैया हों सब पर तलवार चला रहे हैं। अरुण यादव को तो उन्होंने मैदान से बाहर ही कर दिया है। राहुल गांधी को बुलवाकर इन सभी नेताओं को लंगड़ा घोड़ा, शादी का घोड़ा पता नहीं क्या-क्या कहलवा दिया। पहले इन्होंने राजाओं को ठिकाने लगाया, अब उनके पुत्रों को बता दिया कि भोपाल और दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है।
गाैरतलब है कि कांग्रेस जिला अध्यक्षाें की सूची आने के बाद से ही कई जिलों में विरोध खुलकर सामने आया है। इसी कड़ी में प्रदेश के रीवा, सतना, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, बुरहानपुर, देवास सहित कई जिलों से विरोध सामने आ रहा है। रीवा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अशफाक अहमद ने मुस्लिमों के कम प्रतिनिधित्व मिलने पर इस्तीफा दे दिया। इसी तरह इंदौर में संभागीय प्रवक्ता सन्नी राजपाल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। देवास में पटवारी के करीबी गौतम बंटू गुर्जर ने भी पार्टी छोड़ दी। सतना में भी सिद्धार्थ कुशवाह का विरोध हो रहा है। इधर, भोपाल में दावेदार रहे मोनू सक्सेना के समर्थकों ने फेसबुक पर लिखा, ‘राहुल गांधी ने मांगा था संगठन सृजन, भोपाल में हुआ उसका विसर्जन।’
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
VIDEO: ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! CPL 2025 के मैच में Fabian Allen ने उड़ते हुए रोक दिया SIX
RBI Rule: रिजर्व बैंक ने ATM के नियमों में किया बदलाव; इन ट्रांजेक्शन पर देना होगा शुल्क
ब्लैक मून 2025: कब और कहां दिखेगा यह दुर्लभ खगोलीय घटना
Fruit Juice Health Risks : फलों का जूस या जहर? फाइबर हटाकर पीने से हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान
मंत्री सुरेश खन्ना ने वाराणसी के जयप्रकाश नगर में किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश