रांची, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । आईएएस विनय चौबे के करीबी और रांची के चर्चित ऑटोमोबाइल (नेक्सजेन) कारोबारी विनय सिंह को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है।
जमानत रांची एसीबी की विशेष अदालत से सोमवार को मिली है। इससे पहले हुई सुनवाई में एसीबी और विनय सिंह का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। विनय सिंह की ओर से हाईकोर्ट के अधिवक्ता निलेश कुमार और अक्षय शर्मा ने बहस की।
दरअसल विनय सिंह के विरुद्ध एसीबी ने वारंट ले लिया था। शराब घोटाला की अब तक की जांच में एसीबी ने विनय सिंह को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन अब तक विनय सिंह एसीबी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे।
पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ से जुड़े शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने भी विनय सिंह के ठिकानों पर रेड की थी।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में एसीबी शराब घोटाला की जांच कर रही है। यह मामला 38 करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाले से जुड़ा है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मामले में विनय कुमार चौबे एवं गजेंद्र सिंह , सुधीर कुमार दास, सुधीर कुमार और नीरज कुमार सिंह सहित एक छत्तीसगढ़ के कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया को गिरफ्तार किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?