मैड्रिड, 2 मई . अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने मौजूदा चैंपियन और दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी इगा स्वियातेक को मैड्रिड ओपन 2025 के सेमीफाइनल में करारी शिकस्त दी.
गॉफ ने यह मुकाबला महज 64 मिनट में 6-1, 6-1 से जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.
स्वियातेक एक भी ब्रेक प्वाइंट नहीं बना सकीं
पोलैंड की पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता स्वियातेक इस मुकाबले में पूरी तरह संघर्ष करती नजर आईं. वह एक भी ब्रेक प्वाइंट हासिल नहीं कर सकीं और अपनी सर्विस पांच बार गंवाई. गॉफ ने पहले सेट में तीसरे, पांचवें और सातवें गेम में ब्रेक कर स्वियातेक को पूरी तरह दबाव में ला दिया.
क्ले कोर्ट पर पहली बार गॉफ ने स्वियातेक को हराया
यह पहली बार है जब 21 वर्षीय कोको गॉफ ने क्ले कोर्ट पर स्वियातेक को हराया है. उन्होंने दूसरे सेट में भी दो बार ब्रेक किया और बिना कोई गलती किए पहला ही मैच प्वाइंट भुना लिया.
स्वियातेक का खिताब बचाने का सपना टूटा
स्वियातेक का इस साल मैड्रिड ओपन में प्रदर्शन अस्थिर रहा. उन्होंने पहले राउंड में अलेक्जेंड्रा ईला और फिर डायना श्नाइडर के खिलाफ सेट गंवाए. क्वार्टर फाइनल में उन्हें मैडिसन कीज़ से पहले सेट में 6-0 की हार झेलनी पड़ी थी, हालांकि बाद में उन्होंने वापसी की. लेकिन सेमीफाइनल में गॉफ के सामने वह पूरी तरह बेबस नजर आईं.
दूसरा सेमीफाइनल सबालेंका और स्वितोलिना के बीच
अब टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल बेलारूस की आर्यना सबालेंका और यूक्रेन की एलीना स्वितोलिना के बीच खेला जाएगा. दोनों खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में हैं और विजेता का सामना फाइनल में गॉफ से होगा.
—————
दुबे
You may also like
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिल्म 'हिट 3' की अच्छी शुरूआत
उगाही में लिप्त उग्रवादियों पर मणिपुर पुलिस का शिकंजा, कई गिरफ्तार
देवरिया : एसपी ने ऑडियो वायरल मामले में आरक्षी काे किया निलंबित
निजी संस्थानों को भी एसआईआरएफ रैंकिंग में सम्मिलित किया जाए : मुख्यमंत्री
दिनाजपुर के अदृत सरकार माध्यमिक परीक्षा 2025 के टॉपर, 700 में से 696 अंक हासिल कर रचा इतिहास