वाशिंगटन, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूक्रेन और रूस युद्ध को रुकवा पाने से निराश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि अमेरिका अब चुप नहीं बैठेगा। वह यूक्रेन को पैट्रियट वायु रक्षा हथियार भेजेगा। यहां यह महत्वपूर्ण है कि ट्रंप युद्ध रोकने के संबंध में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कई बार चर्चा कर चुके हैं।
अमेरिका की समाचार वेबसाइट द हिल्स की खबर के अनुसार, ट्रंप ने वाशिंगटन पहुंचे पर ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में पत्रकारों से कहा, मैं यह नहीं बता पाऊंगा कि यूक्रेन को आपूर्ति की जाने वाले पैट्रियट वायु रक्षा हथियारों की कितनी संख्या होगी। यूक्रेन को ऐसे हथियारों की इस समय जरूरत है।इसका पूरा खर्च यूरोपीय संघ उठाएगा।
उन्होंने कहा कि पुतिन दिन में अच्छी बातें करते हैं। शाम को बम गिरा देते हैं। यह विचलित करने वाला रवैया है। ट्रंप ने कहा कि सोमवार को व्हाइट हाउस में उनकी नाटो महासचिव मार्क रूट से मुलाका होनी है। इससे पहले ट्रंप ने गुरुवार को कहा था कि यूक्रेन को हथियार भेजने के लिए नाटो के साथ एक समझौता हुआ है। इसका खामियाजा सैन्य गठबंधन को भुगतना पड़ेगा।
ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में पुतिन से बातचीत के बाद कहा था कि पूर्वी यूरोप में तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने की दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है। यहां दिलचस्प बात यह है कि पिछले सप्ताह रक्षा विभाग ने अमेरिकी सैन्य भंडार के कम होने की चिंताओं का हवाला देते हुए यूक्रेन को कुछ वायु रक्षा मिसाइलों और गोला-बारूद की आपूर्ति रोक दी थी।
व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि भी की थी। दो-चार दिन बात ट्रंप ने अपना रुख बदला। इसके बाद पेंटागन ने मंगलवार को कहा यूक्रेन को अतिरिक्त रक्षात्मक हथियार भेजे जाएंगे। हैरानी इस बात पर है कि ट्रंप ने का था कि उन्हें नहीं पता कि हथियारों की आपूर्ति रोकने की मंजूरी किसने दी।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
Mohammed Siraj fined for breaching ICC Code of Conduct
Government Scheme:स्कूल से 5 किमी दूर रहते हैं? छात्रों को मिलेंगे 6000 रुपये; राज्य सरकार का फैसला
बारिश का दौर जारी, कई जिलों में जलभराव, आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत
अगर LIC पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाए तो पैसा किसे मिलेगा? जानें किन स्थितियों में ये पैसा 2-3 लोगों में बट जाएगा!
Congress: भागवत के बयान के बाद कांग्रेस विधायक की मांग, मोदी के रिटायरमेंट के बाद नितिन गडकरी बने प्रधानमंत्री