Next Story
Newszop

27 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद नाले से हुए बरामद दाेनाें शव

Send Push

image

image

जौनपुर ,26 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर सोमवार की शाम करीब 5 बजे एक बड़ा हादसा हो गया था। तेज बारिश के चलते करीब 20 वर्षीय एक युवती प्राची मिश्रा बारिश के दौरान सड़क पर विद्युत पोल में करेंट की चपेट में आ गयी। जिससे अचेत होकर गिर गयी और तेज बहाव होने के कारण वो नालें मे बह गई। उसे अचेत होकर गिरता देख प्राची को बचाने के लिये मोहब्बद समीर (17) दौड़ा सम्भवत: वो भी करेंट की चपेट में आ गया और मूर्क्षित होकर नाले में बहने लगा। वहां से गुजर रहे ई रिक्शा चालक शिवा गौतम ( 26) बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ निवासी था दोनों को बचाने दौड़ा जिसकी भी करेंट की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गयी थी। सूचना पर पहुची पुलिस ने ई रिक्शा चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उधर नगर पालिका व प्रशासन की टीमें सोमवार की शाम से लेकर मंगलवार की शाम तक जेसीबी से नाले का ढक्कन खोलकर लड़के व लड़की की तलाश करती रही। मंगलवार की शाम करीब 7 :30 बजे प्राची मिश्रा और शब्बीर दोनों का शव घटना से स्थल करीब दाे किलोमीटर दूर नाले में बरामद हुआ। सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम को मछलीशहर पड़ाव पर बारिश के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक लड़की व एक लड़का नाले में बहने के कारण उन्हें ई रिक्शा चालक बचाने गया। बचाने के चक्कर मे वहां पर लगे इलेक्ट्रिक पोल से इलेक्ट्रिक सप्लाई हो गया। जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गयी।उसके बाद बताया कि मौके पर नाले में दो व्यक्ति बह गए है। सोमवार की शाम से ही नगर पालिका ,स्थानीय पुलिस , पीएसी फ्लड फोर्स तथा एसडीआरएफ की टीम कार्य कर रही थी। मंगलवार सुबह पीएसी व एसडीआरएफ की टीमाें काे बुलाया गया था। दोनों शवों को बरामद कर लिया गया है। उनको जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। इस घटना को लेकर जिलाधिकारी ने कल ही तीन सदस्यीय टीमे गठित कर दी थी। जिसको आज रिपोर्ट देना था। वह जांच आज प्रस्तुत की जा चुकी है। घटना में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now