–कोर्ट ने पूछा, आदेश की अवहेलना के लिए क्यों न की जाय अवमानना कार्यवाही
प्रयागराज, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राम बाबू गुप्ता प्रबंध निदेशक उ प्र राज्य भंडारण निगम न्यू हैदराबाद को अवमानना नोटिस जारी किया है। और सफाई मांगा है कि आदेश की अवहेलना के लिए क्यों न उनके खिलाफ अवमानना कार्यवाही की जाय।
यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने वाराणसी के सतानंद यादव की अवमानना याचिका पर दिया है। याची का कहना था कि वह भंडार अधीक्षक पद पर तैनात था। उसे बर्खास्त कर दिया गया। एकलपीठ ने भी हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया। किन्तु विशेष अपील पर खंडपीठ ने आदेश रद्द करते हुए याची को तीन माह में समस्त सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान करने का आदेश दिया। सूचना के बावजूद कोर्ट आदेश का पालन नहीं किया गया तो यह अवमानना याचिका दायर की गई है। याचिका की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
तेजस्वी ने एनडीए सरकार में 'विकास' को लेकर पूछे सवाल, नित्यानंद राय ने आकंड़ों के साथ दिए जवाब
पंजाब के लिए हमें राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा: विक्रमजीत सिंह साहनी
इजरायल में स्पेन के दो मंत्रियों की एंट्री पर लगी रोक, विदेश मंत्री ने बताई वजह
मायावती ने गौतमबुद्ध पार्क में सीनियर केयर सेंटर के निर्माण पर उठाए सवाल, तत्काल रोक लगाने की मांग की
मिजोरम में वन संरक्षण संशोधन अधिनियम सर्वसम्मति से पारित: विधानसभा अध्यक्ष