झांसी, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली कलां गांव में 9वीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्रा का शव कमरे के अंदर पंखे से लटकता मिला. मृतका के मामा ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
मृतका खुशी (15) पुत्री अरविंद गुर्जर अपने दादा-दादी और बड़े भाई देवेंद्र (17) के साथ पुनावली कलां में रहती थी. शुक्रवार शाम दादा खेत पर थे और दादी घर के बाहर धान की रखवाली कर रही थीं, जबकि भाई ट्यूशन गया हुआ था. ट्यूशन से लौटने पर जब उसने बहन को आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला. कमरे में जाकर देखा तो खुशी फंदे पर लटकी हुई थी. परिवार के लोग शव को फंदे से उतारकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी Saturday काे मौके पर पहुंचे मामा सतेन्द्र गुर्जर ने पुलिस को सूचना दी. उनका आरोप है कि भांजी की हत्या की गई है.
सतेन्द्र ने बताया कि 2017 में खुशी की मां प्रियंका ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पिता अरविंद गुर्जर ने दूसरी शादी कर ली और ग्वालियर में रहने लगे. खुशी और उसका भाई दादा-दादी के पास ही पल रहे थे. दादा जगदीश गुर्जर ने बताया कि खुशी कुछ दिनों से उदास रहती थी और अजीब हरकतें करती थी. “कभी किसी से बात नहीं करती थी और आंखों में आंसू भर आते थे. एक तांत्रिक ने कहा था कि उस पर उसकी मां का साया है. पिछले तीन दिन से वह डिप्रेशन में थी.
थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने Saturday काे बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like

PM नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर आज, आंदोलन कर रहे लोगों ने खून से लिखा पत्र भेजा, ये है मांग

90 दिन का अल्टीमेटम... तकनीकी खराबी से 800 उड़ानों में देरी पर सरकार सख्त, एयरपोर्ट अथॉरिटी के लिए जारी किए ये निर्देश

गुजरात एटीएस ने आईएसआईएस से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

देश में नाक कटवाने के बाद बच्चों को मिल गई 'इज्जत'की थाली! पूर्व मंत्री और एसडीएम ने साथ बैठकर खाया खाना

आप भीˈ घर पर करते हैं शुगर चेक तो जान लें ग्लूकोमीटर से ये 5 गलतियां दिखाती हैं गलत रीडिंग﹒





