–कहा, एस आर एन अस्पताल को उच्चीकृत कर इसे 2000 बेड वाला बनाया जाएगा –राज्य के अन्य 42 मेडिकल कॉलेजों और उनसे सम्बद्ध अस्पताल भी होंगे उच्चीकृत
प्रयागराज, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से जुड़े स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल को उच्चीकृत किया जाएगा। इसे 2000 बेड वाला बनाया जाएगा। अस्पताल के विस्तार के लिए आसपास की जमीन का अधिकरण करने की भी तैयारी है। यह जिम्मेदारी जिलाधिकारी प्रयागराज को सौंपी गई है। साथ ही राज्य के 42 मेडिकल कॉलेजों और उनसे जुड़े अस्पतालों को भी उच्चीकृत करने की तैयारी है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग पार्थ सारथी सेन ने मंगलवार को न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की पीठ के समक्ष दी। प्रमुख सचिव ने कोर्ट को बताया कि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज को चिकित्सा संस्थान के रूप में उन्नत करने का मामला राज्य सरकार के यहां विचाराधीन है। इसी क्रम में स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल अस्पताल में मौजूदा चिकित्सा सुविधाओं को 1250 बेड से बढ़ाकर 2000 बेड तक उन्नत करने के लिए आसपास की खाली जमीन की आवश्यकता है, जिसके लिए जिलाधिकारी प्रयागराज को अनुरोध भेजा गया है।
यह भी बताया कि उन्होंने कुछ राज्य मेडिकल कॉलेजों का दौरा किया है और अगले दो माह के भीतर अन्य सभी मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण करने और इस न्यायालय को रिपोर्ट करने के लिए दो से तीन सदस्यों की टीम का गठन एक सप्ताह में कर दिया जाएगा।
स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में अस्पताल के सुपरिटेंडेंट इन चीफ डॉ राज बहादुर कमल ने कोर्ट को बताया कि गत 15 मई के आदेश के बाद कई प्रयास किए गए हैं। जन औषधि केंद्र चालू है और ओपीडी को पूरी तरह संचालित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी प्रयागराज रवींद्र कुमार मादड़ ने कोर्ट को बताया कि प्रमुख सचिव के पत्र के बाद, वह बहुत जल्द कार्रवाई करेंगे और स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल के विस्तार के लिए भूमि उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करेंगे।
नगर आयुक्त प्रयागराज ने भी मई माह में प्रारम्भिक आदेश के बाद स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल के परिसर में स्वच्छता बनाए रखने में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की है। पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने कोर्ट को बताया कि एसआरएन अस्पताल परिसर में पुलिस पिकेट तैनात की जाएगी।
कोर्ट ने गत 23 मई को मेडिकल कॉलेज परिसर में निजी समारोहों पर रोक लगा दी थी। इस आदेश के बावजूद गत आठ जून को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के परिसर में एक रिसेप्शन समारोह आयोजित किया गया। कोर्ट ने इस आयोजन के बारे में जानकारी मांगी है।
कोर्ट द्वारा नियुक्त एमिकस क्यूरी ईशान देव गिरि और प्रभूति कांत त्रिपाठी ने समारोह की फोटो प्रस्तुत की जिन्हें रिकॉर्ड पर लिया गया। सीएमओ प्रयागराज ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार रिसेप्शन गत आठ जून को पूर्व छात्र संघ भवन में हुआ था।
कोर्ट ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है कि गत आठ जून को कोई निजी समारोह आयोजित किया गया था या नहीं, जबकि इस न्यायालय ने गत 23 मई को प्रतिबंधात्मक आदेश किया था।
मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी। अगली सुनवाई पर न्यायालय जीएसवीएन मेडिकल कॉलेज कानपुर और उससे जुड़े लाला लाजपत राय अस्पताल की स्थिति पर विचार करेगा। सभी अधिकारियों को व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट दी गई है जबकि सीएमओ प्रयागराज के साथ एसआईसी स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल डॉ राज बहादुर कमल उपस्थित होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
क्या नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी आवाज खो दी?
अनिल कपूर को एयर इंडिया के स्टाफ से मिला खास नोट, जानें क्या लिखा था!
02 जुलाई को मातारानी करेंगी साल का सबसे बड़ा परिवर्तन इन 4 राशियों के जीवन से मिट जायेगा दुख का नामोनिशान
02 जुलाई 2025 की सुबह होते ही इन 4 राशियों को मिलेगा संकट मोचन का वरदान, हर संकट से मिलेगी आजादी
देखें: 3 नई साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए