– उप मुख्यमंत्री शुक्ल से मिला बूटेक्स इम्पेक्स टेक का प्रतिनिधिमंडल, नेट जीरो एमिशन बिल्डिंग्स के क्षेत्र में संभावनाओं पर हुई चर्चा
भोपाल, 27 मई . उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सतत विकास और पर्यावरणीय संतुलन की दिशा में वैश्विक स्तर पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी का पर्यावरण अनुकूल, सतत एवं संवहनीय विकास का विजन भारत को जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में समर्थ बना रहा है. इस दिशा में पूरे भारत में प्रयास किये जा रहे हैं.
उप मुख्यमंत्री शुक्ल मंगलवार को भोपाल में अपने निवास कार्यालय पर सौजन्य भेंट करने के लिए आए बूटेक्स इम्पेक्स टेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर रहे थे. उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार उद्योगों को सभी आवश्यक सुविधाएं एवं नीति-गत सहयोग देने के लिए सतत कार्य कर रही है. राज्य में ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों को बढ़ावा देने, ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर को अपनाने और पर्यावरण के अनुकूल निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए ठोस रणनीति पर कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास की गति अब सतत विकास के सिद्धांतों से जुड़कर तेज़ी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों का अध्ययन करे और ग्रीन बिल्डिंग्स व पर्यावरण अनुकूल अधोसंरचनाओं की दिशा में राज्य सरकार के साथ सहभागिता करे.
कंपनी प्रतिनिधियों ने उप मुख्यमंत्री शुक्ल को भारत में नेट जीरो एमिशन बिल्डिंग्स के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे नवाचारों एवं पूर्ण किए गए प्रोजेक्ट्स की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बूटेक्स इम्पेक्स टेक द्वारा निर्मित भवन पूरी तरह से सेल्फ-सस्टेनेबल होते हैं और उन्हें ग्रिड कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होती. ऐसे भवन नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों पर आधारित होते हैं, जो पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. प्रतिनिधि मंडल में कंपनी के महाप्रबंधक सुखवंत सोना सिंह सैनी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
तोमर
You may also like
मणिपुर में सियासी हलचल: बीजेपी ने राज्यपाल के समक्ष 44 विधायकों के समर्थन का किया दावा
Hamas Chief Mohammed Sinwar Killed : हमास चीफ मोहम्मद सिनवार को इजरायली डिफेंस फोर्स ने कर दिया ढेर, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान
हरियाणा में कल होगी झमाझम बरसात, इन प्रदेशों में भी अलर्ट
मंत्रिमंडल के मुख्य निर्णय: किसान राहत से लेकर विकास परियोजनाओं तक
मजाक-मजाक में इंस्टाग्राम पर सुसाईड की झूठी पोस्ट अपलोड करना पड़ा भारी