सूरत, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । सूरत शहर के मोटा वराछा क्षेत्र में स्थित सनराइज डेवेलपर्स नामक एक कंस्ट्रक्शन ऑफिस की आड़ में चल रहे एक बड़े ऑनलाइन सट्टा और डब्बा ट्रेडिंग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। सूरत पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने इस गोरखधंधे का पर्दाफाश करते हुए करीब 943 करोड़ के लेनदेन का खुलासा किया है। मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, जांच जारी है।
गुप्त सूचना पर एसओजी ने ऑफिस पर छापा मारा। माैके से आरोपित नंदलाल उर्फ नंदो विठ्ठलभाई गेवरिया, विशाल उर्फ विक्की मनसुखभाई गेवरिया, भावेश जीणाभाई किहला, जयदीप कांजीभाई पीपलिया, नवनीत चतुरभाई गेवरिया, भाविन अरविंदभाई हीरपरा, बकुल मगनभाई तरसरिया और साहिल मुकेशभाई सुवागिया काे गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी नंदलाल पर पूर्व में भी ऑनलाइन सट्टा और गेमिंग से संबंधित मामले दर्ज हो चुके हैं। फिलहाल एसओजी अन्य आरोपियों और उनके नेटवर्क खंगाल रही है।
जांच में सामने आया है कि आरोपित बिना सेबी की मंजूरी के कैस्टिलो 9, स्टॉक ग्रो, एक्सच और नेक्सनएक्सच.काॅम जैसी वेबसाइटों और सॉफ्टवेयर के माध्यम से डब्बा ट्रेडिंग और क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों पर ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। आरोपित ग्राहकों को अधिक मुनाफे का लालच देकर निवेश करवाते थे। इसके साथ ही कालेधन के लेनदेन की भी सुविधा उपलब्ध कराते थे। इस रैकेट से 250 से अधिक लोग जुड़े हुए थे। इसके साथ ही जांच में 4.62 करोड़ के बैंक ट्रांजेक्शन का भी पता लगाया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 17.30 लाख मूल्य का मुद्दामाल जब्त किया है, जिसमें 19 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 10 लाख नकद, 31 पासबुक, 87 चेकबुक और 13 सिम कार्ड शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / यजुवेंद्र दुबे———————–
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
राजस्थान बोर्ड के सप्लीमेंट्री एग्जाम के आवेदन शुरू, देखे वीडियो
1 जुलाई से बदल गए नियम! आपका पैन कार्ड हो सकता है बेकार, अभी जानिए वरना पछताएंगे
राजस्थान में पहली बार पुराने कोरोना वैरिएंट से 2 लोगों की मौत, देखे वीडियो
अब विदेश में भी चलेगा भारत का UPI! IDFC First Bank की नई सर्विस से सब रह गए दंग
अस्पताल में घुसकर बदमाशों ने की तोड़फोड़, देखे वीडियो