कूचBihar, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के तूफानगंज में दो भाजपा कार्यालयों में तोड़फोड़ का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. जिससे Monday देर रात तूफानगंज-1 ब्लॉक के नाटाबाड़ी विधानसभा के चिला खाना-2 ग्राम पंचायत के घोघरकुठी और देवचराई मोड़ इलाके में फिर से माहौल गरमा गया. दरअसल, दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म मामले में तूफानगंज पुलिस थाने पर भाजपा के ज्ञापन सौंपने को लेकर तृणमूल-भाजपा के बीच हुई झड़प के कारण Monday दोपहर को तूफानगंज शहर लगभग रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. घटना में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए थे. हालांकि बाद में पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाल लिया. इधर, घटना के बाद Monday देर रात भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल ने उसके दो पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ की है. पार्टी कार्यालय में रखी टीवी, कुर्सियां और फर्नीचर तोड़ दिए गए. इस घटना से इलाके में फिर व्यापक तनाव फैल गया.
नाटाबाड़ी विधानसभा के भाजपा के तीन नंबर मंडल अध्यक्ष चिरंजीत दास ने आरोप लगाया कि दिन में हुई झड़प के बाद रात में हमारे दो पार्टी कार्यालयों पर हमले किये गये हैं. कार्यालय में तृणमूल के गुंडों ने तोड़फोड़ किया है. यह तृणमूल का पूरी तरह से सुनियोजित हमला था. अगर तृणमूल के इस आतंक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो हम एक लोकतांत्रिक आंदोलन शुरू करेंगे.
इस बीच, चिलखाना-2 तृणमूल युवा अध्यक्ष सुमन रहमान ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि इस घटना से तृणमूल का कोई लेना-देना नहीं है. भाजपा अपनी मनमानी करके राजनीतिक सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही है. हालांकि, इस घटना को लेकर दोनों इलाकों में तनाव है. स्थिति से निपटने के लिए तूफानगंज थाने की पुलिस दोनों इलाकों में तैनात कर दी गई है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का लुधियाना दौरा, बाढ़ पीड़ितों को मदद का भरोसा
हाईवे पर बस में जिंदा जल गये लोगः चीखें, धुआं और मौत का तांडवः लाशें देख हुई हालत खराब
आईआरसीटीसी से जुड़े घोटाले में आरोप तय होने के बाद तेजस्वी कैसे जाएंगे जनता के सामने: तरुण चुघ
IND vs ENG: रोहित-विराट बाहर, गिल कप्तान, ऋतुराज-तिलक को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
'चार दिवसीय मैच खेल सकता हूं, तो वनडे क्यों नहीं?' ऑस्ट्रेलिया सीरीज से नजरअंदाज किए जाने पर बोले मोहम्मद शमी