डेहरी आन सोन, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रोहतास जिले के दावथ थाना पुलिस ने तेलंगाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में थाना क्षेत्र के बभनौल गांव में Monday को छापेमारी कर एक व्यक्ति के साथ उसके घर से एक लाख पचहतर हजार रुपए जाली नोट एवं नोट बनाने का मशीन के साथ गिरफ्तार किया है.
दावथ थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि तेलंगाना राज्य के कमारेड्डी जिला अंतर्गत, साइबर थाना कामारेड्डी में थाना कांड में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उक्त थाना एरिया में एक व्यक्ति एक दुकान से घरेलू सामग्री की खरीदारी के बाद दुकानदार को पांच सौ का एक नोट दिया, नोट संदिग्ध होने के कारण दुकानदार ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया.
दर्ज प्राथमिकी के आधार पर स्थानीय पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान किया, जिसमें Bihar के रोहतास जिला के दावथ थाना अंतर्गत बभनौल निवासी ईबनुल रशीद का नाम आया, जिसके बाद तेलंगाना पुलिस की टीम के साथ दावथ थानाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त छापेमारी कर Monday दोपहर में उक्त घर से लैपटॉप, प्रिंटर, एक लाख पचहतर हजार रूपये का जाली नोट बरामद किया गया. घर से ईबनुल रशीद को गिरफ्तार किया गया . खबर लिखे जाने पूछताछ जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
You may also like
ओडिशा : कांग्रेस ने घोषित किया घासी राम माझी को नुआपाड़ा उपचुनाव का उम्मीदवार
दीपावली पर घर को सजाने के अनोखे तरीके: छोटे घरों के लिए बेहतरीन सुझाव
पलंग पर सो रही थी महिला, घर में घुसा 7 फीट लंबा मगरमच्छ, सुबह देखा तो मचा हड़कम्प
मप्रः ऊर्जा मंत्री तोमर आज जबलपुर प्रवास पर, बिजली कंपनियों की समीक्षा करेंगे
जयपुर-अजमेर हाईवे हादसे को लेकर Dotasra ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा के भ्रष्ट सिस्टम में सुरक्षा मानक…