रांची, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन (इंटक) की ओर से धुर्वा में बैठक की गई।
इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि आगामी नौ जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को नैतिक समर्थन करेगा। यह जानकारी यूनियन (इंटक) के महामंत्री लीलाधर सिंह ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि यूनियन ने स्पष्ट किया है कि वह एचईसी परिसर में इस हड़ताल में भाग नहीं लेगी। बावजूद इसके हड़ताल के समर्थन में साथ खड़ा है।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि एचईसी मौजूदा समय में गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रहा है और इस स्थिति में किसी भी कार्य दिवस की हानि संस्थान के हित में नहीं होगी। लीलाधर नौ जुलाई को यूनियन कार्यकर्ता एचएमबीपी गेट संख्या-तीन के समक्ष सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे, ताकि राष्ट्रीय श्रमिक एकता के साथ अपनी सहानुभूति व्यक्त की जा सके।
उन्होंने बताया कि यह हड़ताल केंद्र सरकार की ओर से पारित चार श्रम संहिताओं (लेबर कोड्स) के खिलाफ है, जिसे देशभर के श्रमिक संगठन मजदूरों के अधिकारों पर हमला मानते हैं। उन्होंने कहा कि यूनियन उनकी मांगों के समर्थन में है, लेकिन एचईसी की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए पूर्ण हड़ताल में भाग लेना व्यावहारिक नहीं है।
बैठक की अध्यक्षता यूनियन के वरिष्ठ नेता भोला साव ने की।
मौकेे पर गिरीश कुमार चौहान, दिलीप एफएफपी, धनंजय, राममोहन बैठा, खुर्शीद आलम, राजेंद्रकांत महतो, आलोक टोप्पोसहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
क्या है 'हीर एक्सप्रेस' का नया गाना 'डोरे-डोरे'? जानें इस शादी वाले ट्रैक की खासियत!
क्या है मधुर भंडारकर की नई फिल्म 'द वाइव्स' का रहस्य? जानें इस दिलचस्प कहानी के बारे में!
यूलिया वंतूर के साथ दीपक तिजोरी का अनुभव: एक नई फिल्म में अद्भुत शुरुआत!
रानी चटर्जी का नया डांस वीडियो: क्या है इस गाने की खासियत?
ऋतिक रोशन ने 'वॉर 2' की शूटिंग पूरी की, जानें क्या कहा उन्होंने!