रायपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर में विदेशी मुद्रा चोरी कर फरार आरोपित नुरूल हुसैन को पुलिस ने आज गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के कब्जे से पूर्व चोरी की संपूर्ण रकम 20 हजार डालर (भारतीय रुपये 17 लाख 30 हजार), घटना में प्रयुक्त 4 नग मोबाइल फोन तथा हेक्टर वाहन को जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 38 लाख रुपये है। प्रकरण में अब तक कुल 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में घटना में संलिप्त 2 आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपितों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 109/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपित फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद से लगातार फरार चल रहा था।
देवेन्द्र नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र असैया ने बताया कि, प्रार्थी सतीश जादवानी ने गत दिनों थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, वह विदेशी मुद्रा अदला-बदली का काम करता है तथा उसका जादवानी फाऐक्स प्रा.लि. कंपनी है। रायपुर से कंपनी में कार्यरत कर्मचारी अमोद गुप्ता निवासी मोवा रायपुर के द्वारा 20 हजार डालर से भरा पार्सल का पैकेट जिसमें 100 डालर के 200 नोट थे, जिसे नागपुर ब्रांच को भेजने के लिए बी के ट्रेवर्ल्स पुराना बस स्टैण्ड पंडरी रायपुर आफिस में भेजा था। जो पैकेट में रखे 20 हजार डालर को बी के ट्रेवर्ल्स में छोडकर अपने घर चला गया । जिसकी रसीद दूसरे दिन दिया था। नागपुर ब्रांच के कर्मचारी खिलेश साहू के द्वारा जानकारी दिया गया कि, भेजे गये पार्सल की बदली हो गयी है ।उक्त पार्सल में डालर नही है तब प्रार्थी द्वारा बी के ट्रेवर्ल्स को फोन के माध्यम से सूचना दिया गया। जहां पर उपस्थित अनवर एवं तौफिक द्वारा बताया गया कि, पार्सल बदली हुआ है। प्रार्थी द्वारा पार्सल के माध्यम से 20 हजार डालर जो भारतीय रुपये 17 लाख 30 हजार रुपये होता है जिसे नागपुर ब्रांच भेजा जा रहा था। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पार्सल बदल कर चोरी कर लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपित के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 109/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण में पूर्व में आरोपित साहिल गोधवानी निवासी दलदल सिवनी मोवा रायपुर एवं आयरिश जुनैद निवासी दलदल सिवनी मोवा अवनी विहार गली रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 20 हजार डालर (भारतीय रुपये 17 लाख 30 हजार ) तथा घटना से संबंधित 4 नग मोबाईल फोन तथा हेक्टर वाहन क्रमांक सी जी/04/एन एल/9069 जुमला कीमती लगभग 38 लाख रुपये जब्त कर आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई किया जा चुका है।
प्रकरण में संलिप्त आरोपित नुरूल हुसैन घटना को अंजाम देने के पश्चात् से ही लगातार फरार चल रहा था।पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा आरोपित नुरूल हुसैन के छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्रवाई करने के साथ-साथ मुखबिर लगाकर भी उसकी पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपित नुरूल हुसैन की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपित नुरूल हुसैन को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। जिस पर आरोपित नुरूल हुसैन को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्रवाई किया गया है।
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
LIC में फिर IPO लाएगी सरकार, लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा विनिवेश विभाग