नई दिल्ली, 27 जून (Udaipur Kiran) । आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने एक फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए हरियाणा निवासी एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि आरोपित नकली कनाडाई वीजा लगवाकर लोगों को विदेश भेजने का धंधा चला रहा था। गिरफ्तार आरोपित की पहचान यमुनानगर हरियाणा निवासी विशन दत्त उर्फ विशु (30) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, तरसेम लाल (47) निवासी महर माजरा, यमुनानगर, नकली कनाडाई वीजा पर ताइपे होते हुए कनाडा जाने की फिराक में था। लेकिन ताइपे एयरपोर्ट पर वीजा की जांच के दौरान वह फर्जी पाया गया और उसे वहीं से डिपोर्ट कर आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्ली भेज दिया गया। जांच के दौरान आईजीआई इमिग्रेशन अधिकारियों को उसके पासपोर्ट पर चिपका कनाडाई वीजा संदिग्ध लगा। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।
लाखों में हुआ था सौदा
तरसेम लाल ने पूछताछ में बताया कि उसके कई रिश्तेदार कनाडा में बस चुके हैं। जिससे प्रेरित होकर वह भी वहां जाना चाहता था। उसकी मुलाकात गांव के ही एजेंट विशन से हुई। जिसने 15 लाख में कनाडा पहुंचाने का वादा किया। तरसेम ने 5.5 लाख की अग्रिम राशि नकद, बैंक ट्रांसफर और यूपीआई के ज़रिए एजेंट को दी। 11 मई को तरसेम दिल्ली से मलयेशिया रवाना हुआ। जहां एक महीने तक रहा। इस दौरान एजेंट के साथी ने उसका पासपोर्ट लेकर उस पर नकली वीजा चिपका दिया। इसके बाद तरसेम की यात्रा इंडोनेशिया, बैंकॉक और ताइपे तक कराई गई। लेकिन ताइपे में फर्जी वीजा पकड़े जाने पर उसकी योजना नाकाम हो गई।
पुलिस की सक्रियता से गिरफ्तारी
एयरपोर्ट थाना पुलिस ने आरोपित की तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी की। तकनीकी निगरानी और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आखिरकार आरोपित विशन को यमुनानगर के एक ठिकाने से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि वह 8वीं पास है और 2022 से इस फर्जीवाड़े में शामिल है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत एजेंट्स से ही वीजा और ट्रैवल डोक्यूमेंट्स बनवाएं। कम दाम में विदेश भेजने का झांसा देने वाले दलालों से सावधान रहें और दस्तावेजों की सत्यता की जांच जरूर करें।
पुलिस अब आरोपित के बैंक खातों और अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है। रैकेट में शामिल अन्य एजेंटों की तलाश भी जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
बोरिंग टेस्ट क्रिकेट.. बैजबॉल दिखाओ यार! मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल ने लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों के मजे; VIDEO
कुआलालंपुर : चीन-आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित
बिहार : वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में अब तक 66 प्रतिशत मतदाता कवर, 15 दिन बाकी
संजय निषाद का विपक्ष पर तीखा हमला, राहुल गांधी को दी गुरु बदलने की सलाह
शी चिनफिंग ने वैश्विक सभ्यता संवाद पर मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को बधाई पत्र भेजा