लोहरदगा, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । लोहरदगा शहर के पुराना शुक्र बाजार निवासी महेंद्र कुमार एक उदाहरण हैं जो अपनी आंखों में पट्टी बांधकर डाकबम के रूप में देवघर मे भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। महेन्द्र प्रजापति पिछले कई लोगों के साथ वर्षों से डाक बम बन कर सुल्तानगंज से गंगाजल उठाकर सावन माह के प्रत्येक सोमवार एवं वर्ष के 12 पूर्णिमा में भोलेनाथ देवघर में 16 से 18 घंटे के बीच जलाअभिषेक करते आ रहे हैं।
महेन्द्र इस सावन के शुरुआत के साथ 9 जुलाई दिन बुधवार को गंगाजल उठाकर पूर्णिमा के अवसर 10 जुलाई को डाक बम के रूप में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
तत्पश्चात 13 जुलाई दिन रविवार को सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर अपने आंख में पट्टी बांधकर 18 घंटे में सोमवार को फिर से जलाभिषेक किया। महेंद्र कुमार प्रजापति लोहरदगा की सनातनियों के लिए एक प्रेरणा है। महेंद्र कुमार प्रजापति अपने साथ-साथ अपने छोटे पुत्र को भी लगभग ढाई वर्षो से डाक बम बनाकर जलाभिषेक करा रहे हैं। लोहरदगा में महेन्द्र लोगों के लिए एक उदाहरण हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
इंडिया पोस्ट सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि देश के दूरस्थ कोनों को जोड़ने वाली जीवनरेखा : ज्योतिरादित्य सिंधिया
चोरी का आरोप, पुलिस की पूछताछ और फिर दो लोगों की मौत से दहल उठी दिल्ली, जानें पूरा मामला
बारिश में रखें AC और फ्रिज का खास ख्याल, वरना लग सकता है हजारों का झटका!
अगर जीवन में है धन की कमी और बाधाओं का सामना तो करें गणेशाष्टकम् का नियमपूर्वक जाप, घर में लग जाएगा पैसों का ढेर
दुनिया की सबसे उंची चोटी, जिसने भी की चढ़ने की कोशिश उसी की हो गई मौत