मंडी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खकरियाना में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मिशन शक्ति के 10 दिवसीय जागरूकता अभियान का हिस्सा था।
शिविर की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल ने की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भविष्य के प्रति जागरूक रहने, सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने और नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर डॉ. पुष्प लता ने एनीमिया तथा माहवारी प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, जबकि रजनीश शर्मा ने संतुलित आहार, पोषण और पॉक्सो एक्ट के नियमों पर विस्तार से चर्चा की।
बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर वंदना शर्मा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने बच्चों से पोषण पर विशेष ध्यान देने की अपील की और शिविर में दी गई जानकारियों को जीवन में अपनाने का आग्रह किया।
जेंडर स्पेशलिस्ट सुनील कुमार ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत चलाई जा रही गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी। साथ ही जिला प्रशासन मंडी द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान अपना विद्यालय के तहत भी बच्चों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया गया।
शिविर में स्कूल की प्रिंसिपल बिंद्रा देवी, अध्यापकगण, पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
सीएम योगी ने चढ़ाए प्रो. यूपी सिंह के चित्र पर श्रद्धा के पुष्प
हाई कोर्ट ने बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग वाली याचिका खारिज करने के आदेश में संशोधन से किया इनकार
आज ये राशियाँ पुराने मतभेद भुलाकर करेंगी नई शुरुआत रिश्तों में बढ़ेगी मिठास, 2 मिनट के वीडियो राशिफल में जाने अपनी लव लाइफ का हाल
महेश भट्ट को पत्नी ने बालकनी में किया था बंद, बेटी पूजा भट्ट ने याद की डरावनी घटना, कहा- वो नशे में धुत आते थे
WiFi की स्लो स्पीड हो जाएगी फास्ट, इस दिशा में एंटीना घुमाने से दौड़े चले आएंगे सिग्नल