– उपभोक्ता संतुष्टि के लिए कारगर साबित
इंदौर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । मालवा निमाड़ अंचल में मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने स्मार्ट मीटरीकरण गुणवत्ता के साथ किया हैं। इसी कारण उपभोक्ता संतुष्टि में बढ़ोत्तरी हुई हैं। मालवा निमाड़ यानि पश्चिम मप्र में अब तक करीब साढ़े बारह लाख मीटर स्थापित होने को हैं। ये स्मार्ट मीटर पावर फैक्टर, सौर ऊर्जा अवधि व अन्य प्रकार की छूट भी समय पर दिला रहे हैं।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि स्मार्ट मीटर प्रकोष्ठ नियमावली के अनुसार परियोजना क्रियान्वन गंभीरता से कर रहा हैं। इसी कारण उपभोक्ता सुविधाओं मे इजाफा हुआ हैं, संतुष्टि बढ़ी हैं, बिलिंग-रीडिंग की शिकायतों में व्यापक कमी आई हैं। श्री सिंह ने बताया कि वर्तमान में 12.47 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, एक दो दिन में आंकड़ा साढ़े बारह लाख पार कर जाएगा।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि सबसे ज्यादा स्मार्ट मीटर इंदौर शहर में सवा पांच लाख से ज्यादा लग चुके हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर उज्जैन जिले में 1.28 लाख, रतलाम जिले में 1.16 लाख स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। अन्य जिलों, सर्कलों में 8 हजार से लेकर 65 हजार स्मार्ट मीटर नगरीय क्षेत्रों में लग चुके हैं।
उन्होंने बताया कि कंपनी क्षेत्र के महू, खरगोन, झाबुआ, थांदला पूर्णतः स्मार्ट मीटरीकृत शहर हैं। जल्दी ही रतलाम शहर में शत प्रतिशत स्मार्ट मीटरीकृत हो जाएगा, रतलाम नगरीय क्षेत्र में 94 प्रतिशत विद्युत उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। उन्होंने बताया कि त्रुटिरहित बिल के लिए ये अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर कारगर साबित हो रहे हैं, इससे बिलिंग संबंधित विवादों में कमी आई हैं। साथ ही उपभोक्ता संतुष्टि की दिशा में भी ये मीटर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बिजली कंपनी के ऊर्जस एप पर भी स्मार्ट मीटरों का संबंधित उपभोक्ता संबंधी डाटा लाइव हैं।
शहर में 35.50 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर द्वारा इंदौर शहरी क्षेत्र में जून माह के दौरान 35 करोड़ 50 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई हैं। इस माह के दौरान सबसे ज्यादा खपत 11 जून को 1.42 करोड़ यूनिट दर्ज हुई, जबकि न्यूनतम खपत 29 जून को 94 लाख यूनिट रही।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
दिनदहाड़े 90 लाख की लूट से दहला कोटा! चाकू की नोक पर ज्वेलर्स कर्मचारी से की लूट, व्यापारियों ने की सख्त कार्यवाही की मांग
Ramayana First Look: रणबीर की फिल्म 'रामायण' का पहला लुक पोस्टर रिलीज, राम के अवतार में नजर आए.....
जनिथ लियानागे Rocked तंजिद हसन Shocked, श्रीलंकाई खिलाड़ी ने हवा में उड़कर पकड़ा सुपरमैन कैच; देखें VIDEO
जोजोबा ऑयल: सिर्फ कुछ हफ्तों में बालों को बनाए मजबूत, घने और चमकदार
दिशा सालियान मामले में आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट, रोहित पवार बोले- इस पर राजनीति करने वाले मांगे माफी