भोपाल, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा राज्य सरकार जनजातीय बंधुओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से वन अधिकार संबंधी दावों के निराकरण में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने को कहा.
मंत्री डॉ. शाह मंगलवार को मंत्रालय में वन अधिकार अधिनियम एवं पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित टास्क फोर्स की उप समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में वन ग्रामों में वन अधिकारों की मान्यता एवं वन ग्रामों के राजस्व गांव में परिवर्तन की संशोधित प्रक्रिया पर चर्चा हुई. टास्क फोर्स के सदस्यों के झाबुआ, खंडवा, बुरहानपुर और दमोह जिलों के भ्रमण के बाद की भी अनुशंसाओं पर चर्चा की गई.
बैठक में तय किया गया कि ग्राम स्तरीय वन अधिकार समितियों को विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षण देने के लिए संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा प्रशिक्षण कैलेंडर तैयार किया जाएगा. प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जाएगा. वन अधिकार पत्र धारकों के दावों के लिए सैटलाइट इमेजरी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध कराए जाने की ताजा स्थिति एवं संपूर्ण डिजिटाइजेशन प्रक्रिया पर भी समिति ने विचार किया. सामुदायिक वन संसाधनों के संरक्षण और प्रबंधन के ग्रामवार लंबित दावों की समीक्षा की गई. इसके अलावा उपखंड एवं ग्राम स्तरीय वन अधिकार समितियों के प्रशिक्षण कैलेंडर पर भी विस्तार से चर्चा हुई.
बैठक में अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल, अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास दीपाली रस्तोगी एवं प्रमुख सचिव जनजाति कार्य गुलशन बामरा एवं टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

जब पिताˈ की मौत हुई तो अनुपम खेर ने मनाया था जश्न खुद बताई थी इसके पीछे की ये वजह﹒

बारिश केˈ मौसम में साँपों को रखना है घर से दूर? तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप﹒

दिल्ली में सड़क सफाई का महाअभियान, प्रदूषण नियंत्रण को नई गति मिली

वासुदेव घाट पर 'देव दीपावली उत्सव 2025' का भव्य आयोजन

सीसीएल में सतर्कता महोत्सव का आयोजन सात से





