भोपाल, 06 मई . मध्य प्रदेश में एक के बाद एक ‘लव जिहाद’ के प्रकरण सामने आ रहे हैं. भोपाल में टीआईटी कॉलेज प्रकरण के सामने आने के बाद अभी इसकी जांच पूरी भी नहीं हो पाई कि उज्जैन से इसी प्रकार का मामला सामने आया है, जिसमें 12 से अधिक मुस्लिम युवकों ने कई हिन्दू लड़कियों को नाम बदलकर अपने प्यार में फंसाया और उनके आपत्तजिनक वीडियो बनाए. इसके बाद उनसे ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू कर दिया.इस संबंध में उज्जैन एसपी का कहना है कि मामले में अब तक सात आरोपित हिरासत में लिए गए हैं. यह बहुत संवेदनशील मामला है. इसकी गहन
जांच की जा रही है.
दरअसल यह पूरा मामला उज्जैन जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों में प्रकाश में आया है. जिसमें ‘लव जिहाद’ के तहत कई हिन्दू बालिग-नाबालिग लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाया गया और ये पूरा कार्य एक संगठित गिरोह बनाकर किया गया. आरोपितों ने न सिर्फ इन लड़कियों से अपना शौक पूरा किया बल्कि इनसे जब चाहे तब मोटी रकम भी हासिल की. दूसरी ओर ये लड़कियां परिवार, समाज और अपनी इज्जत के डर से इनकी तमाम प्रताड़नाओं को सहने के बाद भी चुप बनी हुई हैं. मामले का राज्य बाल आयोग ने प्रमुखता से संज्ञान में ले लिया है.
इस प्रकरण में एक युवक का मोबाइल जब्त कर जब उसकी जांच की गई तो सामने आया कि युवक के मोबाइल में पांच नाबालिगों समेत कई हिन्दू युवतियों की आपत्तिजनक सामग्री है. जब इस मुस्लिम लड़के फरमान खान से सख्ती से पूछा गया तो उसने बताया कि हिन्दू लड़कियों को योजना के तहत ‘लव जिहाद’ का शिकार बनाने में वह अकेला नहीं, पूरी साजिश में 12 से अधिक इस्लामिक युवक शामिल हैं. इस खुलासे के बाद से गांव में जबरदस्त आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने उक्त युवक को पुलिस के हवाले कर दिया और फिर पुलिस ने जब इसमें जांच शुरू की तो अनेक परतें खुलना शुरू हो गईं. पुलिस ने अब तक मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया है.
दूसरी ओर जैसे ही मामला हिंदू संगठनों के संज्ञान में आया, हिंदू जागरण मंच और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के पदाधिकारी गांव पहुंचे, जब तक ग्रामीणों ने गांव बंद की घोषणा कर दी थी, जिसके चलते पूरा बाजार आज बंद है. लोगों की मांग है कि सभी आरोपितों के मोबाइल जब्त कर पूरी निष्पक्षता के साथ जांच की जाए, ताकि यह सामने आ सके कि कितनी और लड़कियां इस जाल में फंसी हैं. एसपी उज्जैन ने थाना टीआई को लाइन में अटैच कर दिया है, फिर भी यहां आक्रोश कम नहीं हो रहा है.
उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सातों आरोपित फरमान निवासी बिछड़ोद, इकरार निवासी बिछड़ोद, उजैर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी, जुनैद मंसूरी और फैज खान को हिरासत में लिया गया है. उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. इन सभी के मोबाइल का डेटा भी साइबर की टीम एनालिसिस कर रही है. ताकि इन युवकों की तह तक पहुंचा जा सके.
उज्जैन जिले से सामने आए इस ‘लव जिहाद’ मामले को मप्र बाल संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान में ले लिया है. राज्य बाल आयोग सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर एसपी उज्जैन से बात हुई है और अन्य प्रमुख लोगों से भी बात की जा रही है. आयोग के संज्ञान में आया है कि जिन पांच बच्चियों के फोटो और वीडियो आरोपित के मोबाइल से जब्त किए गए हैं, वे सभी नाबालिग हैं. ऐसे में पॉक्सो और अन्य धाराओं में पुलिस तो कार्रवाई करेगी ही. इसके साथ ही हम सरकार से आग्रह करेंगे कि वह इसकी गहराई से जांच करे. ताकि पूरे मामले में जितने भी अपराधी हैं, उन्हें पकड़ा जा सके. ये पकड़ सिर्फ आरोपित तक सीमित न होकर उन्हें सहयोग देनेवालों की भी हो. साथ ही इन बच्चियों के लिए सुरक्षा के इंतजाम भी करवाएं जाए. उन्होंने कहा कि आयोग भोपाल, सागर, दमोह, उज्जैन, इंदौर समेत सभी जिलों से इस प्रकार के जो प्रकरण सामने आ रहे हैं, उन पर अपनी नजर बनाए हुए है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और महिला आयोग ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है.
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाद दमोह से इसी प्रकार के दो प्रकरण, सागर, ग्वालियर, इंदौर, राजगढ़, छतरपुर के बाद अब उज्जैन से इस प्रकार के लव जिहाद एवं ब्लैकमेल करने की शिकायतें सामने आई हैं. पुलिस को इन सभी मामलों में कई राज्यों के मुस्लिम संगठन एवं अन्य लोगों के संलिप्त होने का भी पता चला है. इसमें उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और अन्य राज्यों के कुछ युवकों के नाम सामने आ चुके हैं.
—————
/ डॉ. मयंक चतुर्वेदी
You may also like
सूरजपुर जिले में सात मई को विशाल रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
सूरजपुर सुशासन तिहार में ग्राम घोसा की आवेदिका को मिला ऋण पुस्तिका का लाभ
नारनौल नागरिक अस्पताल में ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन मशीन की सुविधा शुरू
हिसार : सरकारी बाग की नीलामी को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प, एक गाड़ी तोड़ी
हिसार : डाइट मनी नहीं मिलने पर खिलाड़ियों ने लघु सचिवालय के समक्ष किया प्रदर्शन