धौलपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . दिल्ली में Monday को देर शाम हुए बम ब्लास्ट होने के बाद धौलपुर जिले में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दिल्ली से धौलपुर आने वाले मार्गों पर चैकिंग बढ़ाए जाने के साथ जिले में सभी जगहों पर पुलिस बल को अलर्ट कर दिया है.
जिला Superintendent of Police विकास सांगवान ने बताया कि Uttar Pradesh की तरफ से दिल्ली से जुड़ने वाले मार्गों पर पुलिस ने चैकिंग बढाई गई है. उस ओर से आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. हर वाहन की चैकिंग की जा रही है. इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों के अलावा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, मुख्य बाजार पर भी पुलिस बल तैनात कर निगरानी की जा रही है. पुलिस टीम को मुख्य मार्गों पर चैकिंग अभियान के साथ संदिग्धों पर नजर रखने की भी हिदायत दी गई है. इस निर्देश का पालन करते हुए पुलिस की टीमों ने चैकिंग अभियान शुरू कर दिया. अभय कमांड सेंटर के जरिए सीसीटीवी कैमरों से भी संदिग्ध गतिविधियों का तुरंत पता लगाने के लिए निगरानी रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर भी इस सम्बन्ध में भ्रामक या गलत सूचना के सम्बन्ध में निगरानी रखी जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
You may also like

मप्रः मिसाल प्रोजेक्टम का तीसरा चरण प्रारंभ, अब विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देंगे प्राध्यापक

सिर्फ 2ˈ बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग﹒

रोज़ केˈ खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद﹒

मप्रः ऑपरेशन नयन”- डिजिटल अपराधों के विरुद्ध पुलिस की सख्त और संवेदनशील पहल

एक पतिˈ ऐसा भी: शादी के बाद बीवी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, 2 फिट ऊपर उछली नई नवेली बीवी..﹒





