सिवनी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला Superintendent of Police सुनील मेहता ने sunday को प्रशासनिक दृष्टि से निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए हैं.
आदेश के अनुसार पांच अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी गई है.
तबादले इस प्रकार हैं-
कार्य. निरीक्षक खेमेन्द्र जैतवार को थाना छपारा से स्थानांतरित कर थाना घंसौर का प्रभारी बनाया गया.
निरीक्षक प्रीतम सिंह तिलगाम को रक्षित केन्द्र सिवनी से थाना छपारा प्रभारी नियुक्त किया गया.
निरीक्षक चैनसिंह उईके को रक्षित केन्द्र सिवनी से थाना लखनवाड़ा प्रभारी पद पर भेजा गया.
कार्य. निरीक्षक लक्ष्मण सिंह झारिया को थाना घंसौर से हटाकर प्रभारी डीएसबी सिवनी पद पर पदस्थ किया गया.
उपनिरीक्षक मनोज जंघेला को थाना डूण्डासिवनी से स्थानांतरित कर थाना बण्डोल प्रभारी बनाया गया.
एसपी सिवनी ने बताया कि यह तबादले प्रशासनिक दृष्टिकोण से अस्थायी रूप से किए गए हैं.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
ईडी ने यशदीप शर्मा के बैंक धोखाधड़ी मामले में चार शहरों में मारा छापा
Jobs in Ministry 2025: CA-CS वालों को भर्ती कर रहा है कॉरपोरेट मंत्रालय, महीने की सैलरी ₹85000, ऐसे करें अप्लाई
Roston Chase के नाम दर्ज हुआ Unwanted Record, वेस्टइंडीज के लिए ये शर्मनाक करनामा करने वाले बने दूसरे कप्तान
आंध्र प्रदेश : सीआईडी ने तिरुमाला परकामनी चोरी मामले की जांच शुरू की
Pakistan: पाकिस्तानी सेना और पुलिस ने 280 से ज्यादा लोगों को उतारा मौत के घाट, 1900 से ज्यादा घायल