उरई, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत ग्राम पंचायत रंगोली में महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने हेतु Monday को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिला थाना उरई की प्रभारी पूनम ने टीम के द्वारा उपस्थित महिलाओं और छात्राओं को नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन से जुड़ी विभिन्न जानकारियाँ प्रदान की गईं.
पुलिस कर्मियों ने बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है. इस दौरान वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, Chief Minister हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 तथा साइबर हेल्पलाइन 1930 जैसे हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई. साथ ही उपस्थित लोगों को इन सेवाओं के माध्यम से 24 घंटे मिलने वाली पुलिस सहायता के बारे में भी बताया गया.कार्यक्रम में महिला पुलिस टीम ने बुकलेट और पैम्पलेट वितरित कर मिशन शक्ति अभियान से संबंधित योजनाओं और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हर महिला और बालिका को आत्मनिर्भर बनना चाहिए तथा किसी भी प्रकार की परेशानी या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन का उपयोग करना चाहिए. ग्राम पंचायत रंगोली के अमृत वटिका परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं, बालिकाओं एवं ग्रामीणों की सहभागिता रही. सभी ने मिशन शक्ति अभियान की सराहना करते हुए महिला सशक्तिकरण के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
Heather Knight और Charlie Dean ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ मैच जिताऊ साझेदारी कर तोड़ा वर्ल्ड कप का यह रिकॉर्ड
आर्थिक अपराध शाखा ने पूर्व महामंडलेश्वर को नोएडा से किया गिरफ्तार
IND vs WI 2025: दूसरे टेस्ट से पहले हेड कोच गौतम गंभीर दिल्ली स्थित अपने आवास पर टीम इंडिया का डिनर होस्ट करेंगे
मध्य प्रदेश में चिल्लर से बाइक खरीदने की अनोखी कहानी
सुबह की लार के अद्भुत लाभ: जानें कैसे करें इसका उपयोग