Next Story
Newszop

कांवड़ मेला: आखिरी चरण में ट्रैफिक व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती

Send Push

हरिद्वार, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ मेला अब अपने अंतिम दौर में है। कांवड़ मेले के संपन्न होने में अब सिर्फ तीन दिन शेष बचे हैं। 23 जुलाई को जलाभिषेक होना है। ये आखिरी तीन दिन पुलिस के लिए काफी चुनौती भरे रह सकते हैं। हालांकि हरिद्वार पुलिस प्रशासन अपनी पूरी तैयारी की बात कह रहा है।

कांवड़ मेले के आखिरी दिनों में डाक कांवड़ का सैलाब अन्य कांवड़ों के मुकाबले अत्यधिक रहता है। जिस कारण सबसे महत्वपूर्ण पुलिस के लिए चुनौती ट्रैफिक व्यवस्था रहती है।

हरिद्वार के एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा ने कहा कि डाक कांवड़ को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है। कई पार्किंग को भी बैकअप के तौर पर रखा गया है। बड़े वाहनों का पूरा प्रबंध मेला क्षेत्र में किया गया है, जिससे अब तक फिलहाल सुचारू रूप से सभी व्यवस्थाएं चल रही हैं।

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि कांवड़िए अपने वाहनों को मुख्य शहर के बाहर पार्किंग स्थल में खड़ा करके ही हरिद्वार हर की पैड़ी पर आ रहे हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जा रही है। पूरे मेले क्षेत्र पर सीसीटीवी और ड्रोन से नजर रखी जा रही है।

एसपी ट्रैफिक हरिद्वार जितेंद्र मेहरा ने बताया कि अंतिम दिनों में पुलिस की चुनौतियां, भीड़ को नियत्रंण करना, सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा न होने देना, कांवड़ की ऊंचाई को नियंत्रित करना, सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं और स्थानीय घटनाओं से निपटना, मिश्रित आबादी क्षेत्र से कांवड़ यात्रा का चलना, वाहनों का सीमित पार्किंग स्थल पर पार्क होना, कांवड़ियों और स्थानीय लोगों के बीच विवाद को रोकना, डाक कांवड़ में बाइकों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करना और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना है।

डाक कांवड़ियाें के वाहनों से बैरागी कैंप की पार्किंग पूरी तरह से फुल हो चुकी हैं। इसके साथ ही कांवड़ियों का लगातार आगमन जारी है। अभी आखिरी के दिन में दुपहिया वाहनों की संख्या में भी काफी इजाफा होगा। इनको देखते हुए प्रशासन ने लिए अब आने वाले तीन दिन चुनौती भरे साबित होने वाले हैं।

सरकार का मानना है कि इस बार कांवड़ मेले में पांच करोड़ से ज्यादा शिव भक्तों के आने की संभावना है। फिलहाल हरिद्वार जिला प्रशासन के मुताबिक 10 से 19 जुलाई तक 2. 5 करोड़ से ज्यादा कांवड़िए गंगा जल लेकर हरिद्वार से अपने गंतव्य को रवाना हो चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा आगामी 3 दिनों में करीब 3 करोड़ से ज्यादा कांवड़िएं हरिद्वार पहुंचेंगे। ऐसे में पुलिस की चुनौती और बढ़ जाएगी।

हरिद्वार एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा ने भी कांवड़ियों से अपील है कि वो पुलिस को सहयोग करे और किसी भी तरह का उत्पात न मचाए। कांवड़ियों के भेष में यदि कोई व्यक्ति उपद्रव मचाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now