अमेठी, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . जनपद अमेठी के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र में Saturday को देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. शौच के उपरांत घर लौट रहे एक अधेड़ किसान पर आवारा सांड ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम छा गया.
मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रभनपुर गांव निवासी हरिलाल (55) पुत्र सोमई Saturday की देर शाम शौच के लिए खेत की ओर गए थे. लौटते समय अचानक पीछे से आए एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि सांड ने हरिलाल को उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सांड को किसी तरह भगाया. उन्होंने तत्काल घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजन गंभीर अवस्था में हरिलाल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हरिलाल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. गांव में भी आवारा सांडों के आतंक को लेकर दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.
इस संबंध में मुंशीगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like

आज का कुंभ राशिफल 4 नवंबर 2025 : सोच-समझकर लें फैसले, मिलेगा आर्थिक लाभ

जोहरान ममदानी जीते तो न्यूयॉर्क को नहीं दूंगा फंड, मेयर चुनाव से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप का बयान, क्या मतदाता बदलेंगे मन!

आज का मकर राशिफल 4 नवंबर 2025 : जीवन में आएंगे महत्वपूर्ण बदलाव, रखना होगा धैर्य

Stocks to Buy: आज Wockhardt और Gravita India समेत इन शेयरों से होगा फायदा, तेजी के सिग्नल

आज का धनु राशिफल 4 नवंबर 2025 : मिश्रित फलदायक रहेगा दिन, विवादों से रहें दूर




