उमरिया, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मध्य प्रदेश के उमरिया जिले स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल ट्रेकिंग के दौरान एक बाघ ने हाथी पर हमला कर दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र के बल्हौड गांव के खेत में Monday को बाघ घुस गया था जिसकी निगरानी हाथी से की जा रही थी कि किसी ग्रामीण या मवेशी पर हमला न कर दे, जिसकी सूचना क्षेत्र संचालक को मिली तो तत्काल हाथी को बाघ की ट्रेकिंग में लगाया गया, घने जंगल में जैसे हो हाथी से झाड़ियों में सर्चिंग कार्य शुरू किया गया तभी बाघ ने हाथी पर हमला कर दिया जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और यह वीडियो आज बुधवार को वायारल हो रहा है.
इस मामले मे क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व डॉक्टर अनुपम सहाय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गांव में बाघ घुसने की सूचना पर हाथी को बाघ की ट्रेकिंग के लिये लगाया गया था और जैसे ही हाथी झाड़ियों की तरफ घुसा तभी बाघ ने हाथी पर हमला कर दिया, हालांकि हाथी को बाघ ने नुकसान नहीं पहुंचा पाया है. उन्होंने बताया कि कभी-कभी ऐसी घटना हो जाती है और यह एक सामान्य सी घटना है, हां इस घटना के बाद हाथी और ग्रामीण दोनों ही दहशतजदा हो गये हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी
You may also like
India-US: भारत में हर साल नए नेता आते हैं, लेकिन मेरे दोस्त वहां लंबे समय से, जाने मोदी के लिए क्या बोले ट्रंप
RAS भर्ती 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी: अजमेर का दबदबा, टॉप 3 में शामिल कुशल चौधरी, अंकिता पराशर और परमेश्वर चौधरी
ट्रंप से डरते हैं पीएम मोदी... अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान के बाद राहुल गांधी ने गिना दिए 5 कारण
बाबा महाकाल की भस्म आरती में उमड़ा भक्तों का सैलाब, 'चंद्र-कमल' श्रृंगार ने मोहा मन
दुर्गापुर दुष्कर्म मामले पर राज्यपाल ने राष्ट्रपति और गृह मंत्रालय को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी