बलिया, 9 मई . पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान को करारा जवाब मिल रहा है तो देश भर में लोग सेनाओं का मनोबल बढ़ाने में जुटे हैं. इसी बीच बलिया में मशहूर रेत कलाकार रुपेश सिंह ने रेत पर ऑपरेशन सिंदूर की कलाकृति बनाकर सबका ध्यान खींचा है.
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जवाबी हमलों से देश भर में देशभक्ति की भावना हिलोरे मार रही है. जिले में भी लोग अपने अपने अंदाज में सेना को संदेश दे रहे है. बांसडीह के खरौनी निवासी काशी विद्यापीठ वाराणसी के सैंड आर्ट के छात्र रुपेश सिंह जो अपनी रेत कलाकृतियों के कारण खासे मशहूर हैं, ने अपने गांव में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे ताजा हालात पर आधारित कलाकृति बनाई है. उन्होंने रेत पर बड़ी खूबसूरती से भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को दिए जा रहे करारा जवाब को रेत पर उकेरा है. उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम और सिंदूर के महत्व को आधार बनाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया है. रेत की आकृति में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दर्शाया है. रुपेश सिंह ने कहा कि हम सेना को सलाम करते हैं. सेना के जवान पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकतों का बखूबी जवाब दे रहे हैं. ऐसे में भारतीय नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम देश की सरकार और सेना के साथ खड़े रहें.
/ नीतू तिवारी
You may also like
'वैसलीन' पेट्रोलियम जेली को इस्तेमाल करने के 11 शानदार तरीके, पढ़कर बोलेंगे पहले क्यों नहीं बताया ˠ
Ind vs Pak war : राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक बयान पर दानिश कनेरिया का पाकिस्तान की महिला नेता को करारा जवाब..
ग्रीन टी के फायदे और नुकसान: जानें सीमित सेवन क्यों है जरूरी
Ind vs Pak war : मेरे जीवन में ऐसा पहली बार हुआ है.., प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों को लेकर रवि शास्त्री का पोस्ट चर्चा में..
शराबी को केवल 10 दिन यह चीज खिला दें, शराब की आदत हमेशा के लिए छूट जाएगी। ˠ