नाहन, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के अंतर्गत आने वाले उपमंडल संगड़ाह की खड़चियॉ से सियूं ,कॉडुवा ,कुन्टी वाला को जोड़ने वाली लिक रोड मूसला धार बारिश के चलते भूस्खलन हो गया, जिससे सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पर मलबा और गीली मिट्टी जमा होने के कारण आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसी दौरान नागेन्द्र सिंह कमल की एक ऑल्टो 800 कार (HP 79 0818) इस क्षतिग्रस्त सड़क पर फंस गई। स्थिति बेहद संवेदनशील थी, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने साहस और एकता का परिचय देते हुए मलबे और कीचड़ से जूझते हुए कार को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।
स्थानीय विजय कुमार ने बताया कि यह गाड़ी क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग में फस गयी थी जिसपर ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से सड़क को ठीक करके उसे सुरक्षित निकाल दिया। कार चालक मनेंद्र ने बतायाकि कच्ची व गीली मिटटी होने के कारण कार निकालना बहुत कठिन कार्य था मगर क्षेत्र के युवाओं ने आगे बढ़कर उनकी मदद की और कार को बाहर निकाला।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
Ufff Yeh Siyapaa: एक संवादहीन कॉमेडी की समीक्षा
भारतीय टीम को लगा करारा झटका, विमेंस वर्ल्ड कप से पहले टीम से बाहर हुई स्टार मैच विनर बल्लेबाज
पिता ने कहा` कमाकर दिखाओ YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक
'ओजी' से तेलुगु डेब्यू पर इमरान हाशमी बोले, पवन कल्याण से ऑनस्क्रीन टक्कर से बेहतर क्या?
जीएसटी सुधारों से डेयरी सेक्टर को मिलेगा बूस्ट, 8 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को होगा फायदा