पूर्व मेदिनीपुर, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम-2 ब्लॉक के मंगलचक इलाके में रविवार सुबह एक नहर से एक महिला का शव बरामद किया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह कुछ लोग टहलने निकले थे। उस समय नंदीग्राम-2 ब्लॉक के मंगलचक इलाके की हिजली टाइडल नहर में एक महिला का शव पानी में उतराता हुआ देखा गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना नंदीग्राम थाना पुलिस को दी।
स्थानीय निवासियों का अनुमान है कि महिला की उम्र करीब 29–30 वर्ष रही होगी। हालांकि यह महिला स्थानीय है या बाहरी, इस बारे में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। कई लोगों का कहना है कि यह शव कुछ दिन पुराना हो सकता है, क्योंकि इसमें सड़न के लक्षण दिख रहे थे।
फिलहाल पुलिस महिला की पहचान करने पर फोकस कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक कोई भी महिला की पहचान नहीं कर पाया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
दिल्ली के इंद्रलोक से शांतिपूर्वक निकला ताजिया
मनोज झा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, एसआईआर को दी चुनौती
मुंबई: 1993 दंगों के मामले में 32 साल से फरार आरोपी वडाला से गिरफ्तार
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की राय, 'जोफ्रा आर्चर से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए'
हरदा : आदिवासी बच्चों के लिए छात्रावास आज भी दिवास्वप्न बना