जबलपुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना प्रशासन ने बरगी बांध के लगातार बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने आज मंगलवार 8 जुलाई की शाम 6 बजे इसके चार और गेट खोले गये अब कुल 17 गेटों से पानी निकासी की मात्रा बढाकर 2 लाख 92 हजार 514 क्यूसेक कर दी गयी है।
कार्यपालन यंत्री बरगी बांध राजेश सिंह के अनुसार कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण बरगी बांध के जलभराव क्षेत्र में पानी की आवक बढ़ती जा रही है। इसे नियंत्रित करने के लिये आज मंगलवार की शाम 6 बजे पानी निकासी की मात्रा 1 लाख 78 हजार 023 क्यूसेक से बढ़ाकर 2 लाख 92 हजार 514 क्यूसेक ( 8283 क्यूमेक) की गयी। सभी 17 गेट की औसत ऊंचाई 3.82 मीटर रखी गयी।
कार्यपालन यंत्री के मुताबिक बांध से जल निकासी की मात्रा बढने से निचले क्षेत्र में नर्मदा नदी का जल स्तर वर्तमान स्तर से आठ से और दस फुट और बढ़ जायेगा। उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट और घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है।
ज्ञात हो कि बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने इस सीजन में पहली बार रविवार 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे 9 गेट औसत 1.33 मीटर की ऊंचाई तक खोले गये थे और इनसे 52 हजार 195 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। वर्षा जल की आवक को देखते हुये एक दिन बाद सोमवार 7 जुलाई को शाम चार बजे इसके चार और गेट खोले गये तथा सभी 13 गेट को औसत ऊंचाई 3.11 मीटर कर इनसे 1लाख 78 हजार 023 क्यूसेक पानी छोड़ा जाने लगा। एक बार फिर आज मंगलवार की शाम 6 बजे बांध के बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने चार और गेट खोले गये हैं तथा कुल 17 गेटों से 2 लाख 92 हजार 514 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक गोल्डमैन सैक्स के वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त
झामुमो अपनी असफलता छिपाने के लिए केंद्र पर अनर्गल आरोप लगा रही : प्रतुल
कांग्रेस के नए जिला और महानगर पदाधिकारियों ने संभाला पदभार, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दिलाई शपथ
जनता दर्शन में पहुंची विधवा के बच्चों का डीएम ने स्कूल में कराया दाखिला, परिवार को दी मूलभूत सुविधाएं
सीएसजेएमयू की छात्रा अंशिका ने भरी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान, एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में हुआ चयन