मुरादाबाद, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) . मुरादाबाद जनपद में 15 नवंबर से अर्बन रीस्ट्रक्चरिंग व्यवस्था लागू हाेने जा रही है. इसकाे लेकर तैयारियों की समीक्षा कर ली गई है. इस रीस्ट्रक्चरिंग से विद्युत व्यवस्था बदलेगी और हर अधिशासी अभियंता को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. यह जानकारी जिले के दाे दिवसीय दाैरे पर पहुंचे पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रवीश गुप्ता ने Saturday को दी.
उन्होंने बताया कि मुरादाबाद में बुद्धि विहार, दौलतबाग, सीतापुरी, जीआईसी बिजलीघरों पर हेल्प डेस्क बनाई जाएंगी. हेल्प डेस्क फील्ड टीमों के साथ समन्वय स्थापित कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करेंगी.
एमडी ने आगे बताया कि महानगर के चार बिजलीघरों पर हेल्प डेस्क स्थापित की जाएंगी. नई व्यवस्था में उपभोक्ताओं को कोई समस्या न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. दो अधिशासी अभियंताओं को कमर्शियल श्रेणी के तहत विल व राजस्व की जिम्मेदारी दी जाएगी. दो अधिशासी अभियंता 11 केवी और 33 केवी की तकनीकी जिम्मेदारी संभालेंगे. बिजली कटौती, शटडाउन व फाल्ट से संबंधित शिकायतें इनके पास जाएंगी. इसके अलावा रेड के लिए अलग अधिशासी अभियंता को जिम्मेदारी दी जाएगी. इनका काम बिजली चोरी रोकना और जुर्माना लगाना होगा.
इसके अलावा एमडी ने स्मार्ट सिटी में स्काडा कार्य जल्द पूरा कराने के भी निर्देश दिए. इससे विद्युत लाइन के फाल्ट की ट्रेसिंग जल्द हो सकेगी. एमडी ने बुद्धि विहार बिजलीघर में हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया. उपभोक्ता शिकायत निस्तारण व्यवस्थाओं की समीक्षा की.—————-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

JAL Acquisition Bid: अडानी ने ऐसा रखा ऑफर कि पलट गया पासा, ₹12,505 करोड़ की यह रेस जीतने में और कौन-कौन?

भाजपा का संकल्प चार दिसम्बर तक हर पात्र नागरिक का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाएं : अनिल दीक्षित

Bhabhi Dance Video : लाल साड़ी में भाभी ने किया सेक्सी डांस, वीडियो हो रहा वायरल

चीनी निर्यात बढ़ाने और शीरा शुल्क में कमी से किसान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी मजबूत : रोहित अग्रवाल

ध्वज पताका समाज की चेतना और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक : गजेन्द्र





