Next Story
Newszop

कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रा क्षेत्र में बंद रहेंगी मांस मदिरा की दुकानें

Send Push

हरिद्वार, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ मेले को सुगम, सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि कांवड़ मेले को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जाए तथा कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न ही। जो भी सुविधाएं एवं व्यवस्थाए जिस विभाग द्वारा कराई जा रही है वह सभी व्यवस्थाएं यात्रा शुरू होने से पहले हर हाल में पूर्ण कर ली जाए।

जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी दशा में मिलावटी खाद्य सामग्री कांवड़ यात्रियों को उपलब्ध न हो इस ओर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कांवड़ मेला क्षेत्र एवं कांवड़ पटरी मार्ग पर लगनी वाली दुकानों के लिए अनिवार्य रूप से लाइसेंस निर्गत करने के साथ सभी दुकानों एवं होटल-ढाबों में रेट लिस्ट भी चस्पा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि एवं राष्ट्रीय राजमार्ग को सड़कों की मरम्मत कराने तथा जल संस्थान एवं जल निगम को कांवड़ मेला पार्किंग स्थलों एवं कांवड़ पटरी मार्ग पर पेयजल के उचित प्रबंधन के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य नगर आयुक्त को नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शौचालयों की उचित व्यवस्था करने व मोबाइल शौचालयों को भी पर्याप्त मात्रा में रखने के लिए कहा। कांवड़ मेला क्षेत्र एवं कांवड़ पटरी मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधाओ को बेहतर रखने के दिए निर्देश। उन्होंने चैक पोस्टों की व्यवस्था व कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूलों को भी बंद रखने के दिए निर्देश।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने अवगत कराया कि कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा रूट प्लान के साथ सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा सभी चैक पोस्टों पर जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया जा रहा है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी पीएस चौहान, मुख्य नगर आयुक नंदन कुमार, मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसीपी वरुण चौधरी, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार सिंह, अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, देवेंद्र नेगी, सौरभ असवाल, डीएसओ तेजबल सिंह, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत साहित सिंचाई विभाग, खाद्य सुरक्षा, पेयजल, पीडब्लूडी समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now